ग्वालियर में सिंधिया ने डाला वोट, कहा- BJP सभी 28 सीटों पर जीत हासिल करेगी

ग्वालियर, मध्य प्रदेश : प्रदेश में 28 सीटों पर उपचुनाव जारी, बीजेपी के राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र में मतदान किया।
सिंधिया ने ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र में मतदान किया
सिंधिया ने ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र में मतदान कियाPriyanka Yadav-RE

ग्वालियर, मध्य प्रदेश। कोरोना संकटकाल के बीच मध्यप्रदेश में 19 जिलों के 28 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी है, मध्यप्रदेश में सुबह से ही मतदाताओं की कतार देखने को मिल रही है, बता दें कि मतदान केंद्रों पर कोरोना प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन किया जा रहा है। इसके अलावा सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए हैं। मध्यप्रदेश उपचुनाव में बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी ग्वालियर में वोट डाला है।

सिंधिया ने डाला वोट, पोलिंग बूथ का लिया हाल-चाल

बता दें कि मंगलवार सुबह ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी के राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मतदान किया और अपने समर्थकों के साथ वे आदर्श शिशु मंदिर मतदान केंद्र पर पहुंचे और अपने मताधिकार का उपयोग किया। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मतदान केंद्र पर व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया है और कहा कि भाजपा सभी 28 सीटों पर जीत हासिल करेगी।

मतदान के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा-

वोट डालने के बाद सिंधिया ने कहा कि मुझे गर्व महसूस हो रहा है। भारतीय जनता पार्टी के सदस्य के रूप में मुझे आज अपने मत का प्रयोग करने का अवसर मिला है। मुझे पूरा विश्वास है कि नरेंद्र मोदी, जे पी नड्डा, अमित शाह और शिवराज सिंह के नेतृत्व में देश प्रगति के पथ पर अग्रसर होगा।

मध्यप्रदेश में जौरा, सुमावली, मुरैना, दिमनी, अंबाह, मेहगांव, गोहद, ग्वालियर, ग्वालियर पूर्व, डबरा, भांडेर, करैरा, पोहरी, बामोरी, अशोकनगर, मुंगावली, सुरखी, मलहरा, अनूपपुर, सांची, ब्यावरा, आगर, हाटपिपल्या, मांधाता, नेपानगर, बदनावर, सांवेर, सुवासरास विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं बताते चले कि इनमें से 16 सीट ग्वालियर चंबल अंचल से हैं, कुल 28 सीटों में से 25 पर संबंधित विधायकों के त्यागपत्र और 03 अन्य पर संबंधित विधायकों के निधन के कारण उपचुनाव हो रहा है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com