MP उपचुनाव: 28 विधानसभा सीटों के लिए 458 उम्मीदवार ने किए नामांकनपत्र दाखिल

भोपाल, मध्यप्रदेश : कोरोना संकटकाल के बीच मध्यप्रदेश में 19 जिलों के 28 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 458 उम्मीदवारों ने भरे नामांकनपत्र, जबकि उम्मीदवार 19 अक्टूबर तक नाम वापस ले सकते हैं।
MP में कुल 458 उम्मीदवारों ने भरे नामांकनपत्र
MP में कुल 458 उम्मीदवारों ने भरे नामांकनपत्रSyed Dabeer Hussain - RE

भोपाल, मध्यप्रदेश। कोरोना संकटकाल के बीच विधानसभा उपचुनाव की तारीखें नजदीक आती जा रही है इस बीच ही राजनीतिक दलों की सक्रियता बढ़ती जा रही है, बता दें कि कोरोना संकट के बीच मध्यप्रदेश में 28 सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस दोनों पार्टी की तैयारियां जोरों पर हैं। मध्य प्रदेश की 28 विधानसभा सीटों के लिए नामांकन दाखिल करने के 458 उम्मीदवार खड़े हुए हैं, यानी हर सीट पर औसतन 16 उम्मीदवार उतरे हैं।

MP में कुल 458 उम्मीदवारों ने भरे नामांकनपत्र :

मिली जानकारी के मुताबिक मध्यप्रदेश में 19 जिलों के 28 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 458 उम्मीदवारों ने नामांकनपत्र दाखिल किए हैं, जिनकी छानबीन आज की जा रही है। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार कल नामांकनपत्र दाखिले के अंतिम दिन 254 उम्मीदवारों ने नामांकनपत्र दाखिल किए, नामजदगी परचे दाखिल करने का कार्य नौ अक्टूबर को प्रारंभ हुआ था। आज छानबीन के बाद 19 अक्टूबर तक नामवापसी की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।

जानिए सीटों की स्थिति

सूत्रों के अनुसार 28 विधानसभा क्षेत्रों में कल नामांकन के अंतिम दिन 254 अभ्यर्थियों के 318 नाम निर्देशनपत्र जमा किये गये। इस प्रकार नामांकन दाखिल करने के अंतिम दिन तक कुल 458 अभ्यर्थियों ने 597 नाम निर्देशनपत्र जमा किये हैं।

  • मुरैना जिले के जौरा में 11 अभ्यर्थियों के 14 नाम निर्देशनपत्र,

  • सुमावली में 7 अभ्यर्थियों के 8 नाम निर्देशनपत्र

  • मुरैना में 10 अभ्यर्थियों के 11 नाम निर्देशनपत्र

  • दिमनी में 5 अभ्यर्थियों के 5 नाम निर्देशन-पत्र

  • अम्बाह में 5 अभ्यर्थियों के 5 नाम निर्देशनपत्र,

  • मेहगांव में 30 अभ्यर्थियों के 33 नाम निर्देशनपत्र,

  • गोहद में 16 अभ्यर्थियों के 20 नाम निर्देशनपत्र,

  • ग्वालियर में 6 अभ्यर्थियों के 7 नाम निर्देशनपत्र,

  • ग्वालियर पूर्व में 12 अभ्यर्थियों के 13 नाम निर्देशनपत्र

  • डबरा में 9 अभ्यर्थियों के 10 नाम निर्देशनपत्र

  • भांडेर में 10 अभ्यर्थियों के 10 नाम निर्देशनपत्र,

  • करैरा में 3 अभ्यर्थियों के 9 नाम निर्देशनपत्र,

  • पोहरी में 10 अभ्यर्थियों के 10 नाम निर्देशनपत्र,

  • बमौरी में 8 अभ्यर्थियों के 9 नाम निर्देशनपत्र,

  • अशोकनगर में 8 अभ्यर्थियों के 8 नाम निर्देशनपत्र

  • मुंगावली में 9 अभ्यर्थियों के 9 नाम निर्देशनपत्र

  • सागर जिले के सुरखी में 18 अभ्यर्थियों के 18 परचे,

  • अनूपपुर जिले के अनूपपुर में 4 अभ्यर्थियों के 7 परचे,

  • रायसेन जिले के सॉची में 12 अभ्यर्थियों के 14 परचे,

  • आगर-मालवा जिले के आगर में 4 अभ्यर्थियों के 4 परचे,

  • देवास जिले के हाटपिपल्या में 5 अभ्यर्थियों के 7 परचे,

  • बदनावर में 3 अभ्यर्थियों के 5, सांवेर में 12 अभ्यर्थियों के 15 परचे

  • सुवासरा में 5 अभ्यर्थियों के 8 और मलहरा में 19 अभ्यर्थियों के 24 परचे

  • नेपानगर में 3 अभ्यर्थियों के 3 परचे,

  • खंडवा जिले के मांधाता में 6 अभ्यर्थियों के 8 परचे

  • राजगढ़ जिले के ब्यावरा में 4 अभ्यर्थियों के 5 परचे जमा हुए।

3 नवंबर को मतदान

बताते चलें कि मध्यप्रदेश की 28 सीटों पर 3 नवंबर को मतदान होगा, 10 नवंबर को चुनाव नतीजे आएंगे। जबकि 16 अक्टूबर को नामांकन करने की अंतिम तारीख होगी। राज्य विधानसभा में कुल 230 सीट हैं और वर्तमान में 202 विधायकों में से भारतीय जनता पार्टी के 107, कांग्रेस के 88, बसपा के दो, समाजवादी पार्टी का एक और चार निर्दलीय विधायक हैं। दो सौ तीस सदस्यीय विधानसभा में बहुमत के लिए कम से कम 116 विधायकों की आवश्यकता है।

नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़ें खबर-

बड़े स्तर पर हो रहे हैं उपचुनाव

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com