MP उपचुनाव की तारीखों का ऐलान: खंडवा लोकसभा और 3 विधानसभा सीटों पर 30 अक्टूबर को वोटिंग

भोपाल, मध्यप्रदेश : MP उपचुनावों के लिए तारीख का ऐलान कर दिया है, मध्यप्रदेश की खंडवा लोकसभा समेत 3 विधानसभा की सीटों पर आगामी 30 अक्टूबर को वोटिंग होगी।
MP उपचुनाव की तारीखों का ऐलान
MP उपचुनाव की तारीखों का ऐलानSyed Dabeer Hussain - RE

भोपाल, मध्यप्रदेश। एक अक्टूबर को उपचुनाव की अधिसूचना जारी होने के साथ नामांकन का सिलसिला प्रारंभ हो जाएगा है। बता दें कि, मध्यप्रदेश में उपचुनाव (MP By-Election) की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है, मध्यप्रदेश की खंडवा लोकसभा और तीन विधानसभा सीटों के लिए 30 अक्टूबर को मतदान होगा।

खंडवा, रैगांव, जोबट, पृथ्वीपुर में 30 अक्टूबर को वोटिंग :

मिली जानकारी के मुताबिक भारत निर्वाचन आयोग में मध्यप्रदेश की 3 विधानसभा और एक लोकसभा सीट पर उपचुनावों के लिए तारीख का ऐलान कर दिया है। मध्यप्रदेश की खंडवा लोकसभा समेत 3 विधानसभा की सीटों पर आगामी 30 अक्टूबर को वोटिंग होगी, इसके बाद 2 नवंबर को परिणाम आएंगे।

  • 11 अक्टूबर को नामांकन

  • 13 अक्टूबर को नाम वापसी

  • 30 अक्टूबर को मतदान

  • 2 नवंबर को होगी मतगणना

बताते चलें कि, चुनाव आयोग द्वारा एमपी की खंडवा लोकसभा सीट समेत पृथ्वीपुर, रैगांव और जोबट विधानसभा सीटों पर चुनाव कराया जाना है। इन सीटों के लिए आयोग ने तारीख की घोषणा कर दी है। गौरतलब है कि अलग-अलग कारणों से एमपी में लोकसभा की एक और विधानसभा की 3 सीटें रिक्त हैं। इन्हीं पर चुनाव की प्रक्रिया कराई जा रही है, चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद अब राज्य के प्रमुख दल बीजेपी और कांग्रेस चुनाव की तैयारियां जोर-शोर से शुरू।

एक तरफ प्रदेश भाजपा के मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पाराशर ने दावा किया कि पार्टी चारों सीटों पर विजय हासिल करेगी। उन्होंने कहा कि पार्टी की इन उपचुनावों को लेकर तैयारियां पहले ही प्रारंभ हो चुकी हैं। वही दूसरी ओर प्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता ने उपचुनाव की घोषणा का स्वागत करते हुए कहा कि पार्टी उपचुनावों के लिए पूरी तरह तैयार है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि इन चारों उपचुनावों में जनता एक बार फिर दमोह की ही तरह सत्तारूढ़ दल भाजपा को सबक सिखाएगी।

बता दें कि पिछले दिनों दमोह विधानसभा चुनाव में पराजय झेल चुकी सत्तारूढ़ दल भाजपा इस बार कोई भी कदम फूंक फूंक कर रखते हुए नजर आ रही है। भाजपा के समक्ष रैगांव पर कब्जा बरकरार रखने और जोबट तथा पृथ्वीपुर कांग्रेस से छीनने की चुनौती है, तो मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस दमोह की ही तरह चारों उपचुनाव में अपना परचम लहराने की पुरजोर कोशिश करेगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com