खण्डवा लोकसभा और तीन विधानसभा सीटों के लिए मतदान आज
खण्डवा लोकसभा और तीन विधानसभा सीटों के लिए मतदान आजSyed Dabeer Hussain - RE

MP By-Election : खण्डवा लोकसभा और तीन विधानसभा सीटों के लिए मतदान आज

भोपाल, मध्यप्रदेश : सुरक्षा के कड़े इंतजाम, केंद्रीय अर्ध सैनिक बलों की 50 कंपनियां तैनात। 26 लाख 50 हजार से अधिक मतदाता लेंगे मतदान में हिस्सा।

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश के प्रतिष्ठापूर्ण खण्डवा लोकसभा और तीन विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव के तहत मतदान कल शनिवार को प्रात: सात बजे से शुरू होगा। मतदान के लिए प्रशासन ने पुख्ता बंदोबस्त किए हैं। इधर सुरक्षा के भी तगड़े इंतजाम किए गए हैं, जिससे कि मतदान के दौरान किसी भी तरह के उपद्रव को सख्ती से रोका जा सके। केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की 50 कंपनियों को तैनात किया गया है। इस उपचुनाव में 20 लाख 50 हजार से अधिक मतदाता मतदान में हिस्सा लेंगे। मतदान कर्मियों ने मतदान के लिए मतदान केंद्रों में मोर्चा संभाल लिया है।

खण्डवा लोकसभा के अलावा पृथ्वीपुर, रैगांव और जोबट विधानसभा क्षेत्र की खाली पड़ी सीटों के लिए उपचुनाव की नौबत आई है। इन तीनों विधानसभा सीटों के अलावा खण्डवा संसदीय क्षेत्र में तत्कालीन विधायकों की असामयिक मौत के कारण रिक्त हुई हैं। मतदान प्रात: सात बजे से शुरू होकर शाम 6 बजे तक चलेगा। आखिर के घंटे में 80 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों के मतदान के लिए विशेष निर्देश दिए गए हैं, जिससे कि कोविड - काल में उन्हें किसी तरह की परेशानी नहीं हो। मतदान के दौरान कोविड-19 के लिए तय सुरक्षा नियमों का पूरी तरह पालन किया जाएगा। खण्डवा संसदीय क्षेत्र में 19 लाख 68 हजार 805 मतदाता मतदान में हिस्सा लेंगे। इसी तरह पृथ्वीपुर विधानसभा क्षेत्र में एक लाख 98 हजार 502, रैगांव में 2 लाख 7 हजार 443 मतदाता और सबसे अधिक जोबट विधानसभा क्षेत्र में दो लाख 75 हजार 214 मतदाता मतदान में हिस्सा लेंगे। इस तरह एक लोकसभा और तीन विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव में कुल 26 लाख 50 हजार 4 मतदाता उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे।

865 मतदान केंद्र संवेदनशील :

उपचुनाव के लिए कुल 3944 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। खण्डवा संसदीय क्षेत्र में मतदान के लिए 2908 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इसी तरह पृथ्वीपुर में 306, रैगांव में 313 और जोबट में 417 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। कुल मतदान केंद्रों में से 865 को संवेदनशील मतदान केंद्र माना गया है, जहां सुरक्षा के अतिरिक्त इंतजाम होंगे। इसी तरह 874 मतदान केंद्रों में वेबकास्टिंग की भी व्यवस्था की गई है। 361 मतदान केंद्रों पर सीसीटीसी से निगरानी रखी जाएगी।

वीवीपैट का भी उपयोग होगा :

एक लोकसभा और तीन विधानसभा सीटों के लिए मतदान के दौरान वीवीपीएटी का भी उपयोग किया जाएगा। उपचुनाव के लिए रिजर्व सहित कुल 10027 बीयू, 5517 सीयू और 5886 व्हीव्हीपीएटी का उपयोग किया जाएगा। खंडवा लोकसभा और रैगांव विधानसभा क्षेत्र में 15 से अधिक उम्मीदवार होने के कारण यहां पर दो बैलेट यूनिट का उपयोग किया जाएगा। मतदाता अपने पसंदीदा उम्मीदवार को वोट देने के बाद व्हीव्हीपीएटी के माध्यम से यह भी देख सकेंगे उनका वोट उनके पसंदीदा उम्मीदवार को ही मिला है।

सुरक्षा के लिए कुल 58 कंपनियां तैनात :

केंद्रीय अर्ध सैनिक बलों की 50 कंपनियों के अलावा 8 कंपनी एमपी एसएएफ की भी तैनात की जा रही है। इस तरह कुल 58 कंपनियों पर सुरक्षा की जिम्मेदारी होगी। निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान के लिए 914 डीएसपी, टीआई, एसआई, एएसआई, 6962 आरक्षक, प्रधान आरक्षक, 3123 होमगार्ड और 3945 विशेष पुलिस अधिकारी भी तैनात किए जाएंगे। इसके अलावा 55 फ्लाइंग स्कवाड और 64 स्टेटिक सर्विलांस टीमें भी तैनात की गई हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com