'तांडव' पर मच रहे बवाल पर आया मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री का रिएक्शन

'तांडव' पर मच रहे बवाल वाले मामले में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का भी रिएक्शन भी सामने आ गया है। उन्होंने भी 'तांडव' वेब सीरीज को बैन करने की मांग की है।
'तांडव' पर मच रहे बवाल पर आया मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री का रिएक्शन
'तांडव' पर मच रहे बवाल पर आया मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री का रिएक्शनSyed Dabeer Hussain - RE

भोपाल, मध्य प्रदेश। अली अब्बास जफर के निर्देशन में बनी सैफ अली खान की नई वेब सीरीज 'तांडव' के रिलीज होने के बाद से ही इसके कई सीन को लेकर यह विवादों में घिर गई थी। इन सीन्स में भगवान शिव और राम जी का मजाक उड़ता दिखाया जा रहा है। इन्हीं सीन्स के कारण विवादों में घिरते ही ये लोगों के रिएक्शन आना शुरू हो गए थे। वहीं, अब इस मामले में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का भी रिएक्शन सामने आ गया है। उन्होंने भी 'तांडव' वेब सीरीज को बैन करने की मांग की है।

MP CM चौहान का रिएक्शन :

दरअसल, देश में 'तांडव' वेब सीरीज को लेकर मच रहे बवाल पर अब तक कई दिग्गज नेताओं के बयान सामने आ चुके हैं। वहीं, अब मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी तांडव' वेब सीरीज पर बैन लगाने की मांग करते हुए कहा है कि,

'हमारी आस्था पर चोट या देवी-देवताओं के अपमान करने का किसी को अधिकार नहीं है। मंत्रीजी और भारत सरकार स्वयं संज्ञान ले रही है। और मैं तो यह भी कहता हूँ कि, OTT प्लेटफॉर्म पर भी कड़ी निगरानी रखने की आवश्यकता है, क्योंकि इस प्लेटफ्रॉम पर जो अश्लीलता परोसी जा रही है वो हमारे किशोरों को विशेषकर गलत दिशा में ले जा रही है, इसलिए इसकी निगरानी इस पर अंकुश आवश्यक है और भारत सरकार स्वयं इस विषय पर गंभीर है।'
शिवराज सिंह चौहान, मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री

जावड़ेकर से की मुलाकात :

बताते चलें, MP CM चौहान सोमवार को नई दिल्ली में केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर से मुलाकात करने पहुंचे। उन्होंने वहीं 'तांडव' वेब सीरीज पर रिएक्शन देते हुए तत्काल प्रतिबंध लगाने की मांग की। इसके अलावा CM चौहान ने जावड़ेकर से OTT प्लेटफॉर्म पर सेंसर लगाने की जरूरत भी बताई है। CM शिवराज ने सोमवार को जावड़ेकर के अलावा स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से भी मुलाकात की।

‘तांडव’ पर लग रहे गंभीर आरोप :

दरअसल, वेब सीरीज ‘तांडव’ और अमेजन प्राइम पर रिलीज होने के बाद से ही इसपर हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लग रहा है। बात दें, 'तांडव' वेब सीरीज के एक सीन में बॉलीवुड एक्टर मोहम्मद जीशान अयूब रंगमंच पर भगवान शिव का रोल प्ले करते नजर आ रहे हैं। इसी बीच एक और शख्स सटेज पर आ जाता है, जो नारद जी का रोल अदा कर रहा होता है। इस मामले में विवाद के दो कारण हैं। एक तो, इस सीन में पूरा मामला JNU से जोड़ा गया है। इसके अलावा एक और सीन में भगवान शिव के किरदार में खड़े एक्टर जीशान अयूब गाली देते हैं। इस सीन के चलते ही फैन्स में नाराजगी है।

डायरेक्टर ने मांगी माफी :

'तांडव' के इसी सीन को लेकर लोगों ने सोशल मीडिया पर आपत्ति जताई है। हालांकि, इसके डायरेक्टर अली अब्बास जफर ने माफी मांग ली है और कहा है कि, 'उनका (अब्बास जफर) इरादा किसी की भावनाएं आहत करना नहीं था, लेकिन सोशल मीडिया पर लोग अब भी इस वेब सीरीज का जमकर विरोध कर रहे हैं।'

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com