दतिया, शिवपुरी, श्योपुर जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में CM शिवराज का हवाई दौरा

MP के CM शिवराज सिंह चौहान ने दतिया, शिवपुरी और श्योपुर जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई दौरा कर स्थिति का जायजा लिया।
दतिया, शिवपुरी, श्योपुर जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में CM शिवराज का हवाई दौरा
दतिया, शिवपुरी, श्योपुर जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में CM शिवराज का हवाई दौराTwitter

भोपाल, मध्‍य प्रदेश। मध्यप्रदेश में भारी बारिश के बाद बाढ़ ने इस कदर तबाही मचायी कि, प्रदेश के कुछ जिलों के लोग परेशान हैं। इस बीच हाल ही में MP के CM शिवराज सिंह चौहान ने दतिया, शिवपुरी और श्योपुर जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई दौरा कर स्थिति का जायजा लिया।

पार्वती नदी का जल स्तर कम होना आरंभ हुआ :

दरअसल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भिंड और मुरैना जिले में चंबल नदी से लगे हुए ग्रामीण क्षेत्रों में बाढ़ की स्थिति जानने के लिए हवाई दौरा करने के लिए रवाना हुए हैं। CM शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि, "अब पार्वती नदी का जल स्तर कम होना आरंभ हुआ है। ग्वालियर में 46 गाँव प्रभावित हैं, तीन हजार लोगों को राहत शिविरों में रखा गया है। दतिया में सेना पहुँच गई है। जिले के 36 गाँव प्रभावित हैं, 18 रेस्क्यू स्थल बनाए गए हैं, 1100 लोगों को रेस्क्यू किया जा चुका है।"

  • एनडीईआरएफ की 3 टीमें पहले से बचाव कार्य में लगी थीं, दो टीमें और आ रही हैं।

  • आर्मी के चार कॉलम और एसडीईआरएफ की 70 से अधिक टीमें जिला प्रशासन के साथ बचाव कार्य में लगी हुई हैं।

  • एयरफोर्स के चार हेलीकॉप्टर ग्वालियर में और एक शिवपुरी में बचाव कार्य में लगा हुआ है।

  • रतनगढ़ का पुल क्षतिग्रस्त हुआ है।

  • चंबल नदी में लगातार पानी बढ़ रहा है। कोटा बैराज से छोड़े गये पानी से भी जल स्तर और बढ़ेगा।

  • भिंड और मुरैना जिले के लिये यह चिंता का विषय है। इन जिलों के निचले इलाकों में बसे गाँवों को खाली कराने का काम लगातार जारी है।

  • भिंड में 800 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया गया है।

  • मुरैना में सावधानी के तौर पर गाँव खाली कराये जा रहे हैं। लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुँचाने का प्रयास किया जा रहा है। सिंध नदी में भी लगातार पानी बढ़ रहा है।

शिवपुरी में 22 गाँव प्रभावित हुए :

बताया गया है कि, शिवपुरी में 22 गाँव प्रभावित हुए हैं। बचाव कार्य जारी है, 801 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। श्योपुर में ज्वालापुर, खेरावत, मेवाड़ा और जाटखेड़ा गाँव पूरी तरह से पानी से घिरे हुए थे। यहाँ जल स्तर घट रहा है। अतिवृष्टि, बाढ़ से शिवपुरी, श्योपुर, दतिया, ग्वालियर,गुना, भिंड और मुरैना जिलों के कुल 1225 ग्राम प्रभावित हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com