महाराष्ट्र के रायगढ़ में हुए हादसे पर MP के सीएम ने जताया दुख, की प्रार्थना

Bhopal, Madhya Pradesh: रायगढ़ भूस्खलन हादसे पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री ने दुख जताया है, कहा- ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति और लापता भाई-बहनों के सुरक्षित होने की प्रार्थना करता हूं।
रायगढ़ में हुए हादसे पर MP के सीएम ने जताया दुख
रायगढ़ में हुए हादसे पर MP के सीएम ने जताया दुखSocial Media

भोपाल, मध्यप्रदेश। लगातार हो रही भारी बारिश की वजह से कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं वहीं, इस बीच रायगढ़ जिले से दर्दनाक घटना सामने आई है, यहां रायगढ़ में पहाड़ दरकने से बड़ा हादसा हुआ है, इस हादसे में कई लोगों की मौत हो गई है, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने रायगढ़ भूस्खलन हादसे पर दुख जताया है।

मुख्यमंत्री शिवराज ने ट्वीट करके कहा-

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर कहा कि महाराष्‍ट्र के रायगढ़ में भारी बारिश से भूस्‍खलन में कई अमूल्य जिंदगियों के असमय काल कवलित होने और अनेक लोगों के लापता होने का दुखद समाचार प्राप्त हुआ, ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति और लापता भाई-बहनों के सुरक्षित होने की प्रार्थना करता हूं!

नरोत्तम मिश्रा ने भी किया ट्वीट

मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी ट्वीट कर कहा कि महाराष्ट्र के रायगढ़ में भारी बारिश व भूस्खलन से हुए हादसे में कई लोगों के असमय निधन और घायल होने की दुखद सूचना मिली है, मौके पर NDRF की टीमें राहत व बचाव कार्यों में जुटी हुई हैं, ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करने और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।

बताते चलें कि, महाराष्ट्र में लगातार हो रही बारिश की वजह से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है, रायगढ़, रत्नागिरी, पालघर, ठाणे और नागपुर के कुछ हिस्सों में बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है। बारिश के कारण राज्य में अभी तक कई लोगों की जान जा चुकी है वहीं, रायगढ़ के तलई गांव में लगातार हो रही बारिश से पहाड़ का मलबा गिर गया, इसके नीचे 35 घर दब गए। इस हादसे में 36 लोगों की मौत हो गई। वहीं कई लोग लापता हो गए हैं।

नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़ें खबर- महाराष्ट्र रायगढ़ में भूस्खलन की भारी तबाही- PM मोदी ने की मुआवजे की घोषणा

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co