MP के मुख्यमंत्री शिवराज ने डिक्की नेशनल काउंसिल मीट का किया शुभारंभ

भोपाल, मध्यप्रदेश। डिक्की नेशनल काउंसिल मीट का शुभारंभ कर CM ने कहा- हमारे पास वन, जल, खनिज संपदा है, हमारे पास भूमि, अभ्यारण्य है। उद्योगों के साथ पर्यटन में भी यहां अपार संभावनाएं हैं।
CM ने डिक्की नेशनल काउंसिल मीट का किया शुभारंभ
CM ने डिक्की नेशनल काउंसिल मीट का किया शुभारंभSocial Media

भोपाल, मध्यप्रदेश। वैश्विक महामारी कोरोना संकट के माहौल में भी सरकार द्वारा कई योजनाएं और प्रयास किए जा रहे हैं इस बीच ही आज मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने डिक्की नेशनल काउंसिल मीट का शुभारंभ किया हैं।

DICCI नेशनल काउंसिल मीट का शुभारंभ

रघुनाथ शाह, शंकर शाह, भीमा नायक एक नहीं अनेक शहीद। 26 जनवरी को हमें एक ही नाम याद आता है बााब साहेब का, जिन्होंने हमें संविधान दिया। बाबा साहेब के चरणों में प्रणाम करता हूं। बाबा साहेब की जन्मभूमि पर उनका स्मारक तैयार करने का मुझे सौभाग्य प्राप्त है।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा

डिक्की नेशनल काउंसिल मीट का शुभारंभ कर CM ने कहा

डिक्की नेशनल काउंसिल मीट का शुभारंभ कर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा- जो सबसे पीछे और सबसे नीचे वर्ग के लोग हैं उनमें से उद्यमी निकलकर आएं। मप्र में असीम संभावनाएं हैं, हमारे पास वन, खनिज, अभ्यारण्य, पुरासंपदा है। मध्यप्रदेश की धरती पर हम अच्छे उद्यमी पैदा करने चाहते हैं इसके लिए हम भरसक सहयोग करेंगे।

एमपी के मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों से आने वाले हमारे ये बच्चे उद्यमी बनें, रोजगार देने वाले बनें, इसके लिए जो भी आवश्यक है, हम करने के लिए कटिबद्ध हैं। मार्केटिंग, ब्रांडिंग का काम हम करेंगे, वैल्यू चेन बनाने का काम करेंगे, हमने कोदो-कुटकी की प्रोसेसिंग का काम किया है। आत्मानिर्भर एमपी के चार प्रमुख आयाम हैं, हमें गैर सरकारी क्षेत्रों में रोजगार विकसित करना है।

हमने MP में शिक्षा को असमर्थों के लिए सुगम बनाने हेतु अनेक किये कार्य: CM

आगे सीएम शिवराज ने कहा कि- हमने मध्यप्रदेश में शिक्षा को असमर्थों के लिए सुगम बनाने हेतु अनेक कार्य किये हैं। मध्यप्रदेश में हम लघु, कुटीर और मध्यम उद्योगों का जाल बिछाने के लिए निरंतर प्रयत्नशील हैं।

ये भी पढ़ें

इससे पहले आज CM शिवराज सिंह ने वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के माध्यम से अहमदनगर नर्मदा वाटर सप्लाई पंप हाउस एवं अमृत योजना के अंतर्गत BMC की 50 शहरी लोक परिवहन बसों का शुभारंभ किया है। नीचे दी गई लिंक क्लिक कर पढ़ें खबर- अहमदनगर नर्मदा वाटर सप्लाई पंप हाउस एवं नगर निगम की नवीन बसों का शुभारंभ

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co