MP: महाअभियान के संबंध में सीएम शिवराज आज शाम 7 बजे जनता को करेंगे संबोधित

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश सरकार आगामी 21 जून को राज्य में Corona Vaccination MahaAbhiyan का आयोजन करेगी, इस संबंध में आज फिर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जनता को संबोधित करेंगे।
सीएम शिवराज आज शाम 7 बजे जनता को करेंगे संबोधित
सीएम शिवराज आज शाम 7 बजे जनता को करेंगे संबोधितPriyanka Yadav-RE

भोपाल, मध्यप्रदेश। कोरोना वायरस महामारी को रोकने के लिए सरकार कई प्रयास कर रही है, वही अब मध्य प्रदेश सरकार आगामी 21 जून को राज्य में टीकाकरण महाभियान का आयोजन करेगी, बता दें कि प्रदेश में 21 जून अंतरराष्‍ट्रीय योग दिवस के अवसर पर कोरोना टीकाकरण महाअभियान आरंभ होगा, कोविड टीकाकरण महाअभियान (Corona Vaccination MahaAbhiyan) के संबंध में आज फिर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जनता को संबोधित करेंगे।

सीएमओ ने किया ट्वीट

सीएमओ ने ट्वीट कर कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान COVID-19 टीकाकरण महाअभियान के संबंध में 20 जून को शाम 7 बजे मध्यप्रदेश को संबोधित करेंगे, कार्यक्रम का प्रसारण वेबकास्ट, आधिकारिक सोशल मीडिया, दूरदर्शन मध्यप्रदेश, क्षेत्रीय टीवी, आकाशवाणी सहित निजी एफएम चैनल्स पर किया जायेगा।

21 जून - कोविड टीकाकरण महाअभियान :

बताते चलें कि कोविड टीकाकरण महाअभियान 21 जून की सुबह प्रारंभ होगा, वहीं महाअभियान की तैयारियों के संबंध में अधिकारियों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जरूरी निर्देश दिये गये। अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य, स्वास्थ्य आयुक्त और राज्य टीकाकरण अधिकारी के द्वारा महाअभियान की सभी व्यवस्थाओं पर अधिकारियों को सौंपे गये दायित्वों से अवगत कराते हुए दिये गये लक्ष्य को 100 फीसदी प्राप्त करने के लिये कहा गया।

कल महाअभियान की तैयारियों की लेकर हुई थी बैठक :

कल महाअभियान की तैयारियों की लेकर हुई समीक्षा बैठक में बताया गया कि सभी जिलों को टीकाकरण के लिये दिये लक्ष्य के विरूद्ध पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन उपलब्ध कराई गईं हैं। वहीं सभी जिले में व्यवस्थाओं पर निगरानी रखने और महाअभियान के सफल क्रियान्वयन को सुनिश्चित करने के लिये कंट्रोल रूम बनाया जाए। प्रत्येक ब्लॉक के लिये एक जोनल अधिकारी और एक सेक्टर अधिकारी महाअभियान के दौरान क्षेत्र में भ्रमण करेंगे।

आपको बताते चलें कि कल सुबह भी सीएम शिवराज ने वैक्सीनेशन महाअभियान के संबंध में MP के गणमान्य नागरिकों को संबोधित किया था, इस बीच सीएम शिवराज ने कहा था कि हमारा लक्ष्य है कि अक्टूबर तक अधिक से अधिक लोगों को वैक्सीन लगा सकें ताकि तीसरी लहर आए भी तो कम से कम असर हो, 'मैं स्वयं भी वैक्सीन लगवाऊँगा और दूसरों को भी प्रेरित करूंगा' इस बात का संकल्प लेना होगा उस दिन, बुजुर्गों को घर पहुँच सेवा प्रदान की जाए। नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर- MP के गणमान्य नागरिकों को सीएम का संबोधन

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com