मध्य प्रदेश : क्राइम बुलेटिन

कोलार इलाके में रहने वाली एक महिला ने बीती रात करीब 11 बजे घर में स्थित एक पाइप पर साड़ी का फंदा बनाकर फांसी लगा ली। खुदकुशी के समय वह घर में अकेली थी।
MP Crime Bulletin
MP Crime BulletinSyde Dabeer -RE

घर में अकेली अधेड़ महिला ने साड़ी से लगा ली फांसी

भोपाल। कोलार इलाके में रहने वाली एक महिला ने बीती रात करीब 11 बजे घर में स्थित एक पाइप पर साड़ी का फंदा बनाकर फांसी लगा ली। खुदकुशी के समय वह घर में अकेली थी। सुसाइड नोट नहीं मिलने से आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर पड़ताल शुरू कर दी है। एएसआई विनोद कुमार दुबे के अनुसार अमरावती पति स्वर्गीय हीरालाल 55 वर्ष निवासी कजलीखेड़ा गृहणी थीं। उनके चार बच्चे हैं, तीन बेटे और एक बेटी। जबकि पति का कारीब 12 साल पहले निधन हो चुका है। मृतका के तीन बेटे हैं, दो मजदूरी के सिलसिले में शहर के बाहर रहते हैं।

जबकि एक कोलार में ही स्थित ग्रामीण क्षेत्रों में किराए का ट्रेक्टर चलाता है। कल महिला की बेटी पास में रहने वाले मामा के घर गई थी। इसी बीच अमरावती ने छत पर स्थित एक पाइप में साड़ी से फंदा बनाकर खुदकुशी कर ली। बेटे ने पुलिस को बताया कि लॉक डाउन के दौरान दो बार मां की तबीयत बिगड़ी थी। हालांकि मामूली उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई थी। उन्होंने खुदकुशी क्यों की इस बात का खुलासा नहीं हो सका है।

रांग साइड से आ रहे ट्रक ने बाइक सवार को कुचला

भोपाल। परवलिया सड़क थाना इलाके में रांग साइड से आ रहे एक ट्रक ने एक बाइक पर सवार दो युवकों को रविवार की रात रौंद दिया। हादसे में एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे की हालत नाजुक है। पुलिस के अनुसार अरविंद रायकवार पिता विजय रायकवार (30) विजय नगर लालघांटी टीवीएस बाइक के एक शोरूम में नौकरी करता था। कल अपने एक साथी के साथ बाइक पर सवार होकर घर के लिए आ रहा था। परवलिया स्थित एसआर पेट्रोलपंप के पास में रांग साइड से आ रहे एक राजस्थान नंबर के ट्रक ने बाइक को सामने से जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में अरविंद की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उसका साथी गंभीर हालत में अस्पाल में भर्ती है। वहीं आरोपी ट्रक चालक वारदात के बाद फरार हो गया।

विवाद के बाद दामाद ने सास को दिया धक्का, मौत

हनुमानगंज इलाके में कल देर रात झगड़े के दौरान दामाद ने अपनी सास को धक्का दे दिया। जमीन पर गिरते ही सास ने दम तोड़ दिया। अब उसकी मौत कैसे हुई है, इसका खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। सब इंस्पेक्टर विजय भामरे के मुताबिक समीना पति शफ (37) न्यू कबाड़ख़ाना में रहती थी। महिला के पड़ोस में ही बेटी और दामाद तौफ रहते हैं। बीती रात महिला का अपने दामाद से किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था। दोनों ही पक्ष दूसरे पर चिल्ला रहे थे। तभी गुस्से में आकर दामाद तौफ ने अपनी सास समीना को धक्का दे दिया तो वह जमीन पर गिरकर बेहोश हो गई।

उसे बेहोशी की हालत में पति हमीदिया अस्पताल लेकर पहुंचा। जहां डॉक्टरों ने चेक करने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। अस्पताल की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक का शव बरामद कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। महिला के शरीर पर चोट के निशान नहीं है। ऐसे में पुलिस का अनुमान है कि उसकी मौत हार्ट अटैक से हुई है। हालांकि पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह का पता चल सकेगा। संदेह के आधार पर पुलिस ने दामाद को हिरासत में ले लिया है। पीएम होने के बाद पुलिस परिजनों के बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई करेगी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

वृद्ध को एटीएम बदलकर दो लाख का चूना लगा गया जालसाज

भोपाल। शाहजहानाबाद इलाके में एटीएम से पैसे निकालने पहुंचे रिटायर्ड बिजलीकर्मी का एटीएम बदलकर बदमाश ने 1.96 लाख रुपए निकालने का मामला सामने आया है। बैंक को पत्र लिखकर पुलिस ने एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज मांगे हैं। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक मौलाना आजाद कॉलोनी, ईदगाह हिल्स निवासी खालिद प्रीबिया पिता गुलाम प्रीबिया (72) एमपीईबी से रिटायर्ड हैं। 29 फरवरी को वह सुल्तानिया रोड स्थित बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम में पैसे निकालने के लिए पहुंचे थे। जहां रकम निकालने के दौरान एटीएम में खड़े हुए युवक ने पैसे निकालने में उनकी मदद की थी।

रकम निकालने के बाद वह अपने घर चले गए थे। इसी बीच दौरान बदमाश ने उनके एटीएम को बदल लिया था। बाद में बदमाश ने उनके एटीएम से अलग-अलग किश्तों में एक लाख 96 हजार 360 रुपए निकाल लिए थे। खाते से रकम निकलते ही फ्राड होने का पता चलने पर उन्होंने अपने एटीएम को ब्लॉक कराया। इस मामले को लेकर रिटायर्ड कर्मचारी ने थाना पुलिस को आवेदन दिया था। करीब चार महीने तक चली जांच के बाद पुलिस ने कल देर रात में अज्ञात आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया। हालांकि अभी तक उसकी पहचान नहीं हो सकी है।

जमीन विवाद में दो भाईयों में खूनी संघर्ष, तीन गंभीर

भोपाल। गुनगा इलाके में जमीन विवाद को लेकर दो भाईयों के बीच खूनी संर्घष हो गया। एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर हथियारों से लैस होकर हमला कर दिया। इतना ही नहीं आरोपियों ने खेत में आग तक लगा दी थी। हमले में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने इस मामले में आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास समेत अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी सुनील भदौरिया के मुताबिक ग्राम सुकलिया राजेश पाल पिता बादाम सिंह (30) खेती किसानी करते हैं। जमीन पर कब्जे को लेकर लंबे समय से उनका भाई से विवाद चल रहा है। शनिवार की दोपहर जमीन विवाद के दौरान उनके रिश्तेदार हरि सिंह पाल ने अपने परिवार के सदस्य गुलाब सिंह, गौरी शंकर, शिवराज और अरविंद पाल के साथ मिलकर खेत में रखे भूसे में आग लगा दी थी।

इस बात को लेकर मामूली कहासुनी से विवाद मारपीट तक पहुंच गया और आरोपियों ने राजेश पाल के परिवार पर हथियारों से लैस होकर हमला कर दिया। करीब एक घंटे तक चले खूनी संघर्ष के बाद मामला शांत हुआ। हमले में विवेक पाल, थान सिंह और राजेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गए थे। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर उनकी हालत बेहद नाजुक होना बताई जा रही है। घटना के बाद से आरोपी फरार हैं, जिनकी तलाश में पुलिस छापेमार कार्रवाई कर रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।

बताया जाता है कि दोनों पक्षों के बीच लंबे समय से जमीन के बटवारे को लेकर विवाद चल रहा है। जिसको लेकर एक युवक की हत्या तक हो चुकी है। मामले की गंभीरता को देखते हुए गांव में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। फि लहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com