राजधानी को मिलेगी बड़ी सौगात, शुरू होगा MP का पहला ओपन एयर ड्राइव इन थिएटर

भोपाल, मध्यप्रदेश: राजधानी को बड़ी सौगात मिलने जा रही है जहां दशहरे से पहले शहर में प्रदेश का पहला ओपन एयर ड्राइव इन थिएटर शुरू होगा।
शुरू होगा MP का पहला ओपन एयर ड्राइव इन थिएटर
शुरू होगा MP का पहला ओपन एयर ड्राइव इन थिएटरDeepika Pal-RE

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में महामारी का प्रकोप जहां बढ़ते संक्रमण के साथ अब भी जारी है तो वहीं संक्रमण काल के बीच कई योजनाओं पर कार्य शुरू हो गया है इस बीच राजधानी को बड़ी सौगात मिलने जा रही है जहां दशहरे से पहले शहर में प्रदेश का पहला ओपन एयर ड्राइव इन थिएटर शुरू होगा। साथ ही बताते चलें कि, इस थिएटर में एक साथ 80 से 100 कारें खड़ी हो सकेंगी।

पर्यटन विभाग ने दी ये बड़ी सौगात

इस संबंध में बताते चलें कि, राजधानी में यह ओपन एयर ड्राइव इन थिएटर पर्यटन विभाग के द्वारा श्यामला हिल्स स्थित होटल लेकव्यू रेसिडेंसी में शुरू होगा। जहां कार में बैठकर एक साथ कई लोग फिल्म देख सकेंगे। साथ ही इसमें 30X70 की स्क्रीन और कार के नजदीक हाईटेक साउंड के साथ रेडियो फ्रिक्वेंसी, हेडफोन या फिर स्पीकर इंस्टॉल किए जाएंगे, ताकि लोग बेहतर साउंड क्वालिटी के साथ फिल्म का आनंद ले सकें।

शो की बुकिंग होगी एप के जरिए

इस संबंध में बताते चले कि, शो की बुकिंग एप के जरिए करना होगी। एक शो की कीमत 200 से 300 रुपए होगी। कार में 3-4 लोग ही बैठ सकेंगे। इसके साथ ही स्पेशल स्क्रीनिंग भी कराने की सुविधा है। इसे लेकर पर्यटन निगम के एमडी एस. विश्वनाथन ने बताया कि थिएटर का संचालन पीपीपी मोड पर होगा। टेंडर जारी हो गए हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co