कोरोना संकट के बीच जल्‍द शुरू होगा कोई नहीं रहेगा बेरोजगार अभियान
कोरोना संकट के बीच जल्‍द शुरू होगा कोई नहीं रहेगा बेरोजगार अभियान Social Media

कोरोना संकट के बीच जल्‍द शुरू होगा 'कोई नहीं रहेगा बेरोजगार' अभियान

MP के गृह, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने प्रेस कर अपनी प्रतिक्रिया साझा की और कई बड़े ऐलान किए हैं। उन्‍होंने कहा, 22 मई को मजदूरों के लिए नई योजना की लॉन्चिंग होगी।

राज एक्सप्रेस। देश में महामारी कोरोना के संकटकाल के चलते सभी नेताओं के एक साथ बैठक नहीं कर रहे हैं। कोई वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्‍यम से चर्चा तो कोई प्रेस कांफ्रेंस कर रही है। इसी बीच मध्‍य प्रदेश के गृह, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने प्रेस कर अपनी प्रतिक्रिया साझा की और ये बड़े ऐलान किए हैं।

मजदूरों के लिए नई योजना की लॉन्चिंग :

मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने शिवराज सरकार के की नई योजना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि, मध्‍यप्रदेश में 'कोई नहीं रहेगा बेरोजगार' अभियान की शुरुआत होगी, जिसके तहत अब प्रदेश में कोई बेरोजगार नहीं रहेगा, सबको रोजगार दिया जाएगा। प्रवासी मजदूरों के लिए नई योजना की लॉन्चिंग 22 मई को की जाएगी। प्रवासी मजदूरों को मनरेगा के अंतर्गत रोजगार दिया जाएगा, मजदूरों के कार्ड भी बनाए जाएंगे।

ग्लोबल टेंडरिंग पर लगाई रोक :

मंत्री मिश्रा द्वारा ये भी बताया कि, महात्मा गांधी रोजगार गारंटी स्कीम के अंतर्गत मंदिर सरोवर और मंदिर उद्यान एवं मंदिर गौशाला बनेगी। गौशाला का निर्माण करके सरकार देगी और उसका संचालन मंदिर द्वारा किया जाएगा।

साथ ही ग्लोबल टेंडरिंग पर रोक लगाई गई और स्थानीय उद्योगों को प्रोत्साहित किया जाएगा। चिकित्सा उपकरण भी देश-प्रदेश में बनाएंगे। प्रदेश को मनरेगा अंतर्गत 11000 करोड़ से अधिक की राशि मिलेगी।

गांव में बनेगी जल संरचनाएं :

मध्य प्रदेश के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने इस बारे में भी जानकारी दी है कि, गांव में जल संरचनाएं बनेगी। इस दौरान मध्य प्रदेश के मंत्री मिश्रा कोरोना संकट के बीच राहत देने के लिए ये बड़े ऐलान भी किए हैं-

  • प्रत्येक शहरी विक्रेता को ₹10000 मिलेंगे।

  • प्रदेश में 112000 विक्रेता चिन्हित किए गए हैं।

  • मध्य प्रदेश में 22000 छोटे उद्योगों को एमएसएमई अंतर्गत प्रोत्साहित किया जाएगा।

  • लोकल के लिए वोकल को प्राथमिकता दी जाएगी।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co