MP सरकार बेटियों की शिक्षा फ्री करने की तैयारी कर रही है: पटवारी
MP सरकार बेटियों की शिक्षा फ्री करने की तैयारी कर रही है: पटवारीSocial Media

MP सरकार बेटियों की शिक्षा फ्री करने की तैयारी कर रही है: पटवारी

मध्य प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने इंदौर में की घोषणा, बेटियों के लिए जल्द खुलेंगे चार नए महाविद्यालय। जानिए और क्या बोले मंत्री पटवारी...

राज एक्सप्रेस। मध्य प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने कहा कि बेटियों को अच्छी शिक्षा मुहैया करवाने के लिए आज उनके लिए अलग से कॉलेज खोलने की जरूरत है। इसी को ध्यान में रखकर सरकार इंदौर में बेटियों के लिए जल्द चार नए कॉलेज खोलने जा रही है। पटवारी सोमवार को सेवादल के कार्यक्रम में शामिल होने आए थे। उन्होंने कहा कि, यदि हमें उनका (बेटियों) ग्रॉस रेसो बढ़ाना है ताे ऐसा करना होगा। सरकार आने वाले साल में बेटियों की शिक्षा फ्री करने की तैयारी भी कर रही है।

मंत्री जीतू पटवारी ने कहा कि

कांग्रेस को सेवादल और उसके सैनिक हमेशा शक्ति और संबल देते हैं। विपक्ष की भूमिका या फिर हमारी हार के समय, सेवादल हमें ताकत देता है। मैं मानता हूं, जब कोई कार्यकर्ता टिकट लेने जाता है, किसी पद पर आसीन होता है या फिर चुनाव लड़ने जाता है तो पहले उसकी ट्रेनिंग सेवादल के सिद्धांतों के आधार पर होनी चाहिए। उनके शिविर में ट्रेनिंग होने से देश की फिजा बदलेगी। कार्यकर्ताओं को आदर्श ट्रेनिंग का पाठ पढ़ने को मिलेगा।

मंत्री पटवारी ने कहा कि

मुझे दिल्ली चुनाव में भी जिम्मेदारी दी गई है, मुझे जिला प्रभारी बनाया गया है। इसे पीसीसी चीफ से नहीं जोड़ा जाए। आम चुनाव कमलनाथ के नेतृत्व में ही होंगे। हम इस चुनाव में भी झंडा फहराएंगे। आज हमारे पास एक ऐसा नेतृत्व है, जिसके पास एक विजन है। वे दृढ़ इच्छाशक्ति के धनी हैं। इसका ताजा उदाहरण भूमाफियों पर कार्रवाई है। उन्होंने कार्रवाई शुरू की तो फिर एक कदम इसे लेकर पीछे नहीं हटाया है। इसका उद्देश्य आमआदमी को सहूलियत और सुविधाएं देना है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co