आवश्यक वस्तुओं  की कालाबाजारी पर सरकार के सख्त कदम
आवश्यक वस्तुओं की कालाबाजारी पर सरकार के सख्त कदमPriyanka Yadav-Re

Corona Crisis: आवश्यक वस्तुओं की कालाबाजारी पर सरकार के सख्त कदम

मध्यप्रदेश में कोरोना संकट के बीच आवश्यक वस्तुओं की कालाबाज़ारी को रोकने के लिए जारी की जरूरी सामानों की लिस्ट, कालाबाजारी जमाखोरी पर होगी कार्यवाही।

राज एक्सप्रेस। मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस का कहर बढ़ता ही जा रहा है। कोरोना संकट केे बीच। लॉकडाउन के दौरान आवश्यक सुविधाएं जारी हैं और ऐसे में कालाबाजारी जमाखोरी चल रही है इस बीच मध्यप्रदेश सरकार ने बड़ा फैसला लिया है कि अगर दुकानदार ने आपसे ज्यादा पैसे वसूले तो आप तुरंत शिकायत कर सकते हैं।

दुकानदार अगर ज्यादा पैसे वसूलता है तो करें शिकायत : देशभर में फैले कोरोना आपदा के बीच आवश्यक वस्तुओं की कालाबाज़ारी रोकने के लिए राज्य सरकार कड़े कदम उठा रही है, आपको बता दें कि सरकार ने टोल फ्री नंबर जारी किए हैं, दुकानदार कालाबाज़ारी कर रहा है तो टोल फ्री नंबर पर आप शिकायत कर सकते हैं।

सरकार ने जारी किया टोल फ्री नंबर 181 : आवश्यक वस्तुओं की जमाखोरी के संबंध में शिकायत के लिये टोल फ्री नंबर 181 जारी किया गया है, इस नंबर पर आम लोग जमाखोरी या तय कीमत से ज्यादा वसूल करने वालों की शिकायत कर सकेंगे।इस नंबर पर आम लोग जमाखोरी या तय कीमत से ज्यादा वसूल करने वालों की शिकायत कर सकेंगे है।

सभी जिलों के कलेक्टर को सख्त निर्देश : यह निर्देश प्रमुख सचिव खाद्य और नागरिक आपूर्ति शिव शेखर शुक्ला ने सभी कलेक्टर्स को जारी किया है यह सूचना मध्यप्रदेश के सभी जिलों के कलेक्टर को दी गई है और कहा गया है कि लोगों को किसी तरह की परेशानी न हो और ज़रूरी चीजों की कमी ना होने दें।

शासन ने जारी की जरूरी सामानों की लिस्ट, कालाबाजारी जमाखोरी पर होगी कार्यवाही : सरकार ने इन चीजों की सूची भी जारी की है जिनका उपयोग लोग रोज करते हैं। चावल, गेहूँ, आटा, चना दाल, तुअर दाल, उड़द दाल, मूंग दाल, मसूर दाल, शक्कर, दूध, मूंगफली तेल, सरसों तेल, वनस्पति, सोया तेल, सूरजमुखी तेल, पामतेल, गुड, चायपत्ती, नमक, आलू, प्याज और टमाटर आदि।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com