प्रशिक्षण वर्ग को लेकर सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दिया बयान, कही ये बात

उज्जैन, मध्यप्रदेश। आज से महाकाल की नगरी उज्जैन में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर शुरू, इस बीच ज्योतिरादित्य सिंधिया ने प्रशिक्षण वर्ग को लेकर कही ये बात।
सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दिया बयान
सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दिया बयानSocial Media

उज्जैन, मध्यप्रदेश। आज यानि 12 फरवरी से महाकाल की नगरी उज्जैन में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का विधायकों का दो दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग आज प्रारंभ हुआ, प्रशिक्षण वर्ग के उद्घाटन अवसर पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, राज्य सभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता एवं विधायक शामिल हुए।

बताते चलें कि उज्जैन भाजपा के अभ्यास वर्ग के कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा पूरे देश में विकास और जनकल्याण का प्रकाश फैला रही है हमारे जैसे कार्यकर्ता है लालटेन के कांच और लालटेन से प्रकाश आता रहे लेकिन कभी-कभी कांच से धूल जम जाती है और प्रकाश बाहर नहीं आता है इसलिए आवश्यक है की धूल साफ करने के लिए इस तरह के अभ्यास वर्ग कार्यक्रम होते हैं।

इस बीच सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट कर कहा कि उज्जैन में आज बाबा महाकालेश्वर के दर्शन किये और आशीर्वाद प्राप्त कर प्रदेश और देश की खुशहाली के लिए प्रार्थना की है, साथ ही मंदिर विकास और विस्तारीकरण कार्य के लिए केंद्र सरकार से स्वीकृत करवाए गए 75 करोड़ रुपयों से होने वाले कार्य की जानकारी ली।

आज बाबा महाकाल के दर्शन व पूजन कर देश प्रदेश की सुख समृद्धि की कामना करने व पाने का सौभाग्य मिला।

सिंधिया ने ट्वीट कर कहा-

सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया का बयान :

बताते चलें कि बीजेपी के प्रशिक्षण शिविर के साथ बयानबाजी भी शुरू हो गई है, बता दें कि बीजेपी के राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने प्रशिक्षण वर्ग को लेकर कहा कि जनता की जो अभिलाषा है उस पर पूरी तरह खरे उतरे यही मंशा है। लोकसभा में पीएम मोदी द्वारा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के भाषण की तारीफ पर सिंधिया ने कहा कि मेरी मंशा बीजेपी के कार्यकर्ता की तरह काम करने की है, मुझे प्रधानमंत्री का आशीर्वाद मिला मेरा सौभाग्य है।

सिंधिया ने केंद्र सरकार द्वारा राशि मंजूर करने पर जताया आभार :

सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने महाकाल मंदिर परिसर और उज्जैन के विकास को लेकर केंद्र सरकार की राशि मंजूर होने पर आभार जताया है, कहा कि 75 करोड़ की ईंजन स्वीकार करना बड़ी उपलब्धि "महाकाल मंदिर का जीर्णोद्धार" वही तीनों किसान कानून किसानों के हित में है किसानों को असली आजादी तीन कृषि कानून लागू होने के बाद मिलेगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co