दिग्विजय सिंह का बड़ा बयान
दिग्विजय सिंह का बड़ा बयानSyed Dabeer Hussain - RE

MP की “मामू” पुलिस जिला परिषद के निर्वाचित सदस्यों को जबरन पकड़ कर BJP को सौंप रही है: दिग्गी

भोपाल, मध्यप्रदेश। सोशल मीडिया पर एक पुलिस आवेदन वायरल करते हुए दिग्विजय सिंह ने दावा किया है कि पुलिस जिला परिषद सदस्यों को अगवा कर भाजपा को सौंप रही है।

भोपाल, मध्यप्रदेश। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh) का बड़ा बयान सामने आया है, दिग्विजय सिंह ने सोशल मीडिया पर एक पुलिस आवेदन वायरल करते हुए दावा किया है कि राज्य पुलिस जिला परिषद के निर्वाचित सदस्यों को जबरन पकड़ कर भारतीय जनता पार्टी को सौंप रही है।

दिग्विजय सिंह का आरोप-

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने पुलिस आवेदन पत्र ट्विटर पर पोस्ट करते हुए आरोप लगाया है कि, यह एक और प्रमाण किस तरह से मप्र की “मामू” पुलिस ज़िला परिषद के निर्वाचित सदस्यों को जबरन पकड़ पकड़ कर भाजपा को सौंप रही है। इसी प्रकार भोपाल जिला परिषद के निर्वाचित सदस्य श्री मोहन जाट को राजस्थान बॉर्डर पर परसों रात 2.30 बजे “मामू” पुलिस द्वारा बस में से उतार कर भोपाल में मुख्यमंत्री निवास पर छोड़ आए।

बता दें दिग्विजय सिंह की ओर से वायरल किया गया पुलिस आवेदन पत्र मुरैना जिले के कैलारस निवासी रमेश की ओर से कैलारस थाना प्रभारी को दिया गया है। आवेदन में आरोप लगाया गया है कि, श्योपुर जिला पंचायत सदस्य उनके भांजे संदीप शाक्य को 27 और 28 तारीख की दरमियानी रात कैलारस थाने में पदस्थ दो आरक्षक उनके घर से अगवा कर ले गए। आवेदन पत्र में प्रकरण में कार्रवाई करने की मांग की गई है। मध्यप्रदेश में आज जिला पंचायत के अध्यक्ष और उपाध्यक्षों के निर्वाचन की प्रक्रिया होगी।

एमपी कांग्रेस ने किया ट्वीट :

इस मुद्दे कोलेकर मध्यप्रदेश कांग्रेस ने ट्वीट कर लिखा- अब लोकतंत्र नहीं, पुलिस तंत्र लागू, श्योपुर के ज़िला पंचायत सदस्यों को पुलिस ने ही अगवा कर लिया। शिवराज जी, ये दुरूपयोग नहीं, सत्ता का नंगा नाच है। बेशर्मी और बेहयाई, बीजेपी लेकर आई।

वही पीसी शर्मा ने ट्वीट कर लिखा- मध्यप्रदेश पुलिस के पास अब यही बचा है बस। बच्चियों के साथ अपराध , प्रदेश में हो रहीं हत्याएं , लूट , चोरी , माफियाओं पर लगाम लगाने की अपेक्षा अब पुलिस भारतीय जनता के लिए कांग्रेस के चुने हुए जनप्रतिनिधियों को अगवा करने का कार्य करेगी? क्या यही लोकतंत्र है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com