श्योपुर: बाढ़ पीड़ितों को अनाज नहीं मिलने पर तहसीलदार पर भड़के कांग्रेस MLA बाबू जंडेल

श्योपुर, मध्यप्रदेश। कांग्रेस विधायक फिर विवाद में घिर गए हैं, तहसीलदार पर भड़कते हुए कांग्रेस विधायक "तू तड़ाक" वाली भाषा पर उतर आए हैं, जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
श्योपुर: तहसीलदार पर भड़के कांग्रेस MLA बाबू जंडेल
श्योपुर: तहसीलदार पर भड़के कांग्रेस MLA बाबू जंडेलSocial Media

श्योपुर, मध्यप्रदेश। अपने बयान से हमेशा चर्चा में रहने वाले कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल एक बार फिर विवाद में घिर गए हैं, बता दें कि बाढ़ पीड़ितों को अनाज नहीं मिलने पर कांग्रेस MLA बाबू जंडेल तहसीलदार भरत नायक पर जमकर भड़क गए हैं, कांग्रेस विधायक ने न सिर्फ सर्वजनिक तौर पर तहसीलदार भरत नायक के साथ बदतमीजी की बल्कि उन्हें अपशब्द भी कहे हैं, जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

जानिए क्या है पूरा मामला :

मिली जानकारी के मुताबिक ये मामला बड़ौदा नगरीय क्षेत्र में सर्वाधिक बाढ़ प्रभावित लोगों को 50 किलो अनाज नहीं मिलने से जुड़ा है, लोगों ने विधायक से अभी तक बाढ़ प्रभावित परिवारों को शासन की तरफ से मिलने वाला 50 किलो गेहूं नहीं बंटने की शिकायत की थी। बुधवार देर शाम विधायक ने तहसीलदार को फोन लगाया तो तहसीलदार भरत नायक ने सबको खाद्यान्न बांट दिए जाने की बात कही, इसी बात पर नाराज विधायक बड़ौदा पहुंच गए।

MLA ने कहा, कैसा तहसीलदार है तू

बता दें कि कांग्रेस विधायक बाबू सिंह जंडेल ने बाढ़ पीड़ितों के सामने ही तहसीलदार को बुला लिया और खरीखोटी सुनाई, तहसीलदार पर भड़कते हुए कांग्रेस विधायक "तू तड़ाक" वाली भाषा पर उतर आए। कांग्रेस विधायक ने कहा- कैसा तहसीलदार है तू, श्योपुर के अंदर तूने भ्रष्टाचार मचा रखा है। इस बीच तहसीलदार ने कहा कि MLA मुझे फोन पर सुनने में थोड़ी गलती हो गई वहीं, कांग्रेस विधायक ने कहा- अरे गलती नहीं, तू बार-बार मुझे सरकार की धौंस देता है जो हो सके कर लेना।

कांग्रेस विधायक का Video Viral

कांग्रेस विधायक ने ट्वीट कर कहा

श्योपुर से कांग्रेस विधायक बाबू सिंह जंडेल ने ट्वीट कर कहा कि "सरकार झूठी या सरकार का अधिकारी झूठा, लेकिन मेरी परिवार जैसी जनता की सच्चाई नहीं दब सकती उसके लिए में जिंदा हूँ"

मिली जानकारी के मुताबिक मध्यप्रदेश में हाल ही में आई भीषण बाढ़ से प्रभावित हुए लोगों को सरकार द्वारा कथित रूप से राहत नहीं दिए जाने के विरोध में बाबू सिंह जंडेल ने ऐसा कदम उठाया, विधायक बाबू जंडेल मध्यप्रदेश के श्योपुर सीट से कांग्रेस विधायक हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com