MP: एक बार फिर पुलिस विभाग में बड़ी सर्जरी, 23 आईपीएस अफसरों के ट्रांसफर

भोपाल, मध्यप्रदेश : प्रदेश में तबादले की प्रक्रिया लगातार की जा रही है, अब गृह विभाग ने पुलिस विभाग में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी करते हुए 23 आईपीएस अधिकारियों की तबादला सूची जारी की है।
23 आईपीएस अफसरों के ट्रांसफर
23 आईपीएस अफसरों के ट्रांसफरPriyanka Yadav - RE

भोपाल, मध्यप्रदेश। कोरोना संकट के बीच मध्यप्रदेश में एक ओर जहां सरकार द्वारा कई कार्ययोजनाओं पर तेजी से कार्य किये जा रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ सरकार द्वारा लगातार पदों में फेरबदल का दौर भी जारी है, जिसके चलते लगातार तबादले की प्रक्रिया की जा रही है। अब मध्यप्रदेश में फिर बड़े स्तर पर तबादले हुए हैं, बुधवार की शाम एक बार फिर गृह विभाग ने पुलिस विभाग में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी करते हुए कई भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारियों की तबादला सूची जारी की है।

23 आईपीएस अफसरों का हुआ ट्रांसफर :

बता दें कि गृह विभाग ने बुधवार देर शाम आदेश जारी किया, मध्यप्रदेश सरकार ने 23 भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अफसरों की नई पदस्थापना कर दी है, इंदौर एसएसपी को इंदौर रेंज का आईजी बना दिया गया है, इसके अलावा पुलिस महानिदेशक भोपाल जोन उपेंद्र को पुलिस हाउसिंग कार्पोरेशन का प्रबंध संचालक बनाया गया है उनके स्थान पर साईं मनोहर को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक भोपाल जोन बनाया गया है।

गृह विभाग द्वारा जारी सूची के मुताबिक-

मिली जानकारी के मुताबिक गृह विभाग द्वारा जारी सूची के मुताबिक, गृह विभाग में ओएसडी को EOW भोपाल में एडीजी बनाया गया है। उज्जैन रेंज के आईजी को पीएचक्यू में पदस्थ किया गया है, इसी तरह आईजी कानून व्यवस्था डी श्रीनवास को गृह विभाग में ओएसडी बनया गया है। उज्जैन रेंज के डीआईजी को इंदौर में एसएसपी बनया गया है। इसी तरह अलीराजपुर एसपी को नरसिंहपुर जिले की जिम्मेदारी दी गई है, जबकि नरसिंहपुर एसपी को पीएचक्यू में एआईजी पदस्थ किया गया है, इसके अलावा पीएचक्यू में एआईजी को अलीराजपुर एसपी बनाया गया है।

आपको बताते चलें कि इससे पहले यानि एक फरवरी को गृह विभाग ने आदेश जारी करते हुए 4 सीनियर आईपीएस अफसरों की नई पदस्थापना कर दी थी, इसमें से दो अफसर राजीव टंडन व सुधीर शाही प्रमोट होने के बाद महानिदेशक बने हैं, दो अधिकारियों को नई पदस्थापना देने के अलावा ADG जेल सुधीर शाही को प्रमोट कर स्पेशल DG रेल बनाया गया है, जबकि स्पेशल DG रेल अरविंद कुमार को DG जेल की जिम्मेदारी सौंपी गई।

नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़ें खबर- 4 सीनियर आईपीएस अफसरों के गृह विभाग ने आदेश किए जारी

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com