MP Panchayat Election 2021: पंचायत चुनाव में उम्मीदवारों के लिए 120 चुनाव चिन्ह तैयार

भोपाल, मध्यप्रदेश। मध्यप्रदेश में पंचायत चुनाव तीन चरणों में होंगे। चुनाव के मद्देनजर प्रदेशभर में तैयारियां चल रही है। वहीं, एमपी में पंचायत चुनाव के लिए आयोग ने तय किए चुनाव चिन्ह।
पंचायत चुनाव में उम्मीदवारों के लिए 120 चुनाव चिन्ह
पंचायत चुनाव में उम्मीदवारों के लिए 120 चुनाव चिन्ह Priyanka Yadav -RE

भोपाल, मध्यप्रदेश। मध्यप्रदेश में पंचायत चुनाव तीन चरणों में होंगे। पहले चरण का मतदान 6 जनवरी, दूसरे चरण का 28 जनवरी और तीसरे चरण का चुनाव 16 फरवरी को होगा। बता दें कि, मध्यप्रदेश पंचायत चुनाव के मद्देनजर प्रदेशभर में तैयारियां चल रही हैं। वहीं, पंचायत चुनाव में खड़े होने वाले उम्मीदवारों के लिए 120 चुनाव चिन्ह तैयार हैं।

चुनाव चिह्न में कपड़े, बर्तन, तलवार से लेकर घर-गृहस्थी का पूरा सामान :

मिली जानकारी के मुताबिक राज्य निर्वाचन आयोग ने उम्मीदवारों को देने के लिए चुनाव चिह्न (MP Panchayat Chunav Symbol) का चयन भी कर लिया है। सात साल बाद निकले इन चिह्नों में कपड़े, बर्तन, तलवार, कुल्हाड़ी खाने-पीने से लेकर घर-गृहस्थी का पूरा सामान शामिल है। बता दें कि जिला पंचायत, जनपद, सरपंच और पंच के मिलाकर कुल 3.93 लाख उम्मीदवार चुने जाने हैं।

आयोग ने जिला पंचायत सदस्य के लिए 39, जनपद सदस्य के 23, सरपंच के 24 और पंच के 10 चिन्ह रखे-

  • 39 चिन्ह जिला पंचायत के लिए- गैस स्टोव, सिगड़ी, संडसी, गैस बत्ती, तीरकमान, दो पत्तियां, ऊगता सूरज, पतंग, छाता, गाड़ी, टेबल पंखा, स्लेट, रेडियो, हारमोनियम, दो तलवार और एक ढाल, पिचकारी, मटका, अंगूठी, बल्ला, चाबी, मोमबत्तियां, कढ़ाई, सीटी, सिर पर टोकरी सहित औरत, लड़का-लड़की, नाव, बेंच, गैस सिलेंडर, लालटेन, फावड़ा और बेलचा, बिजली का बल्व, सिलाई की मशीन, हाथ चक्की, गुब्बारा, मेज, कुर्सी, मोरपंख, पीपल का पत्ता, सूरजमुखी।

  • 23 चिन्ह जनपद सदस्य के लिए- बरगद का पेड़, झोपड़ी, ट्रैक्टर चलाता हुआ किसान, फसल काटता हुआ किसान, तराजू, छत का पंखा, टेलीविजन, रेल का इंजन, टेलीफोन, डीजल पंप, प्रेशर कुकर, कप-प्लेट, लेटर बॉक्स, आरी, कंघी, ढोलक, ड्रम ब्लैक बोर्ड, मशाल, अलमारी, भोपू, चारपाई और दरवाजा।

  • 24 चिन्ह सरपंच सदस्य के लिए- बस, पुल, नल, लट्‌टू, जग, घंटी, टेबल लैंप, खंभे पर ट्यूबलाइट, हार, किताब, स्टूल, कलम-दवात, कुंआ, गेहूं की बाली, हॉकी और गेंद, चश्मा, कांच का गिलास, नारियल का पेड़, हस्तचलित पंप, ताला और चाबी, अनाज बरसाता हुआ किसान, सब्जियों की टोकरी, टोप और वायलिन।

  • 10 चिन्ह पंच के लिए- मक्के का भुट्‌टा, कैंची, केतली और बेलन, सीढ़ी, फावड़ा, बाल्टी, हल, कुल्हाड़ी, बिजली का स्विच।

मिली जानकारी के मुताबिक मध्यप्रदेश चुनाव आयोग ने बताया था कि 71398 मतदान केंद्रों पर चुनाव कराया जाएगा, 4 लाख 25 हजार मतदान कर्मी नियुक्त किए जाएंगे। प्रत्येक मतदान केंद्र पर एक पीठासीन अधिकारी और 4 मतदान कर्मी नियुक्त होंगे, चुनाव के लिए अलग-अलग रंग के मतपत्र इस्तेमाल किए जाएंगे, मतदाता को वोट डालने के लिए कोई एक पहचान पत्र मतदान केंद्र पर लाना अनिवार्य होगा। नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर- तीन चरणोंं में होंगे चुनाव

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com