लॉकडाउन के दौरान मप्र पुलिस का मानवीय चेहरा
लॉकडाउन के दौरान मप्र पुलिस का मानवीय चेहराSocial Media

कोरोनावायरस! लॉकडाउन के दौरान मप्र पुलिस का मानवीय चेहरा

राजधानी भोपाल के मिसरोद थाना क्षेत्र दिहाड़ी मजदूरों को रोक पुलिस ने पहले मेडिकल चेकअप कराया, फिर भोजन। जाने इस रिपोर्ट में क्या है मामला...

राज एक्सप्रेस। कोरोना वायरस से बचाव के लिए पीएम मोदी द्वारा देशभर लॉकडाउन की घोषणा की गई, लॉकडाउन के चलते मध्यप्रदेश पुलिस का मानवीय चेहरा सामने आ रहा है। लॉकडाउन की स्थिति में राजधानी भोपाल का थाना मिसरेद दिहाड़ी मजदूरों को भोजन-पानी की व्यवस्था कर करोना वायरस से अपने बचाव के संबंध में जानकारी दी।

लॉकडाउन की वजह से दिहाड़ी मजदूरों को मजदूरी नहीं मिलने से परेशान होकर भूखे पैदल अपने गांव छिंदवाड़ा जिले के लिए जा रहे थे। जिन्हें मिसरोद पुलिस ने रोककर सभी मजदूरों का मेडिकल चेकअप कराया। किसी में कोरोना के लक्षण नहीं पाए गए। साथ ही सभी दिहाड़ी मजदूरों को भूखा देख भोपाल मिसरोद थाना के कर्मियों ने उनके भोजन-पानी की व्यवस्था कर कोरोना वायरस से अपने बचाव के संबंध में जानकारी दी।

भोपाल मिसरोद थाना के कर्मियों ने मजदूरों के भोजन-पानी की
भोपाल मिसरोद थाना के कर्मियों ने मजदूरों के भोजन-पानी कीSocial Media

डीजीपी विवेक जौहरी ने लॉकडाउन के दौरान पुलिस के कर्तव्य निर्वहन की सराहना की है। जौहरी ने प्रदेश के सभी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों, पुलिस अधीक्षकों, रेल पुलिस अधीक्षकों, विशेष सशस्त्र बल के सेनानियों एवं थाना प्रभारियों को अर्ध शासकीय पत्र लिखकर हौसला बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन की अवधि में आवश्यक वस्तुओं की निर्वाह आपूर्ति, बीमार लोगों को बिना देरी स्वास्थ सेवा कराना, असंगठित श्रमिक एवं अन्य जरूरतमंद लोगों को भोजन आदि की व्यवस्था पुलिस, विशेष सशस्त्र बल और होमगार्ड के जवानों की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण है।

डीजीपी ने कहा कि पुलिस की इन सभी इकाइयों के जवान दिन-रात मेहनत कर इस भूमिका का बखूबी ढंग से निर्वहन भी कर रहे हैं। उन्होंने पुलिस बल से अपील की है कि इसी ढंग से समर्पण भाव से कार्य करते रहे, ताकि देश और अपने प्रदेश को कोरोना के संकट से बचाया जा सकें।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com