स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए मप्र पुरस्कृत
स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए मप्र पुरस्कृतRaj Express

Bhopal : स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए मप्र पुरस्कृत

भोपाल, मध्यप्रदेश : प्राथमिक स्‍वास्‍थ्‍य संस्‍थाओं को नेशनल क्‍वालिटी एश्‍योरेन्‍स मापदण्‍ड अनुसार विकसित करने पर प्रदेश पुरस्कृत हुआ। देश में प्रदेश को रनर-अप पुरस्‍कार से पुरस्‍कृत किया गया।

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्राथमिक स्‍वास्‍थ्‍य संस्‍थाओं को नेशनल क्‍वालिटी एश्‍योरेन्‍स मापदण्‍ड अनुसार विकसित करने पर प्रदेश पुरस्कृत हुआ। देश में प्रदेश को रनर-अप पुरस्‍कार से पुरस्‍कृत किया गया। पुरस्कार केन्‍द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने दिया। केन्‍द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने 17 सितंबर को आयोजित वर्चुअल पुरस्‍कार समारोह में पुरस्कृत किया। प्रदेश की इस उपलब्धि पर मुख्‍य मंत्री शिवराज सिंह चौहान और स्वास्‍थ्‍य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने समस्त पुरस्‍कृत स्वास्थ्य संस्थाओं के चिकित्सकों और पैरा मेडिकल स्टॉफ को बधाई दी।

स्वास्थ्य मंत्री डॉ.चौधरी ने कहा प्रदेश को बडे राज्‍यों की श्रेणी में प्रदेश को सम्मान मिलना गौरव का विषय है। मुख्य्मंत्री चौहान द्वारा स्वास्थ्य संस्थाओं को सुदृढ़ करने और स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार को सर्वोच्च प्राथमिकता देने से यह उपलब्धि मिली है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा है कि केंद्र सरकार के राष्ट्रीय स्वास्थ्य एव परिवार कल्याण विभाग द्वारा लेबर रुम एवं मेटरनिटी ओटी में सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार के लिये लक्ष्य कार्यक्रम प्रारम्भ किया गया है। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्‍य प्रसव कक्ष और प्रसूति आपरेशन थियेटर में प्रसव के दौरान उत्कृष्ट स्तर पर सभी मानकों के अनुसार देखभाल करना है। इससे मातृ और नवजात मृत्यु दर को जीरो करना और मां बच्चे की सम्मानजनक देखभाल सुनिश्चित करना है। संचालक एन एच एम डॉ.पंकज शुक्ला ने बताया कि वर्तमान में प्रदेश की 16 स्‍वास्‍थ्‍य संस्‍थाऐं एनक्यूएएस मापदण्‍ड अनुरूप सर्टिफाइड हो गई हैं। वर्चुअल पुरस्‍कार समारोह स्वास्थ्य संस्थाओं में वर्ष 2018 -19 से वर्ष 2020 -21 की अवधि में हुए प्रयासों के लिए किया गया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co