सियाचिन में शहीद हुआ MP का जवान, शाम तक नागदा पहुंचेगा पार्थिव शरीर

नागदा जं., मध्य प्रदेश। सियाचीन में तैनात मप्र का सपूत हुआ शहीद, ग्लेशियर पर तैनाती के दौरान बर्फ धंसने के कारण जवान 'बादलसिंह चंदेल' की मौत हो गई।
सियाचिन में शहीद हुआ MP का जवान
सियाचिन में शहीद हुआ MP का जवानSocial Media

नागदा जं., मध्य प्रदेश। एक ओर जहां मध्यप्रदेश चीन से आईं खतरनाक महामारी 'कोरोना वायरस' के दंश से गुजर रहा है वहीं इस बीच लगातार मौत की खबरें सामने आ रही हैं, बता दें कि अब नागदा के लिए एक दु:खद खबर सामने आई है, मिली जानकारी के मुताबिक सेना का एक वीर जवान मातृभूमि की सेवा करते हुए सियाचिन ग्लेशियर में बर्फ धसकने से शहीद हो गया है।

नागदा के सपूत बादलसिंह सियाचीन में शहीद

बता दें कि मध्य प्रदेश के नागदा निवासी सेना के जवान 'बादलसिंह चंदेल' सियाचिन में शहीद हो गए, मिली जानकारी के मुताबिक बादल सिंह चंदेल देश की सेवा में सियाचिन में तैनात थे, ड्यूटी के दौरान अचानक बर्फ धंसने से उनकी मृत्यु हो गई है, शहीद बादल सिंह चंदेल की शहादत से पूरे शहर में शोक का माहौल है।

बर्फ धंसने के कारण दबने से जवान की मौत हो गई :

बताते चलें कि मध्यप्रदेश के जवान बादल सिंह चंदेल सन 2004 को सेना में शामिल हुए थे, उनकी पहली पोस्टिंग रानीखेत में हुई थी, 13 फरवरी को वे ड्यूटी पर वापस लौटे, उन्हें सियाचिन में 27 हजार फीट ऊपर ग्लेशियर पर तैनात किया गया था, 27 हजार 500 फीट की ऊंचाई पर स्थित ग्लेशियर पर तैनाती के दौरान बर्फ धंसने के कारण दबने से इनकी मौत हो गई।

शाम तक नागदा पहुंचेगा जवान बादल सिंह चंदेल का पार्थिव शरीर

मिली जानकारी के मुताबिक बता दें कि नागदा निवासी सेना के जवान बादल सिंह चंदेल के पार्थिव शरीर को वहां गार्ड आफ आर्नर देने के बाद हवाई मार्ग से इंदौर लाया जाएगा, वहां से सड़क मार्ग से संभवत शुक्रवार की शाम तक जवान बादल सिंह चंदेल पार्थिव शरीर का नागदा पहुंचेगा।

सीएम शिवराज ने ट्वीट किया :

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर कहा कि, देश सेवा करते हुए मध्यप्रदेश के नागदा के वीर सपूत श्री बादल सिंह चंदेल जी के सियाचिन में शहीद होने का हृदय विदारक समाचार मिला, परमपिता परमात्मा उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान और परिजनों को यह वज्रपात सहने की शक्ति दें। प्रदेश को अपने सपूत पर सदैव गर्व रहेगा! ॐ शांति!

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com