MP Weather: शहडोल एवं होशंगाबाद समेत इन जिलों में बारिश के आसार, अलर्ट जारी

Madhya Pradesh Weather Update: नमी के कारण MP के विभिन्न क्षेत्रों में रुक-रुक कर बारिश का सिलसिला बना हुआ है, आज फिर मौसम विभाग ने कई जिलों में तेज बारिश की संभावना जताई है।
Madhya Pradesh Weather Update
Madhya Pradesh Weather UpdateSocial Media

मध्यप्रदेश। एक बार फिर बदला मध्यप्रदेश का मौसम (Madhya Pradesh Weather), कल मध्यप्रदेश के कई जगहों पर बारिश हुई है, इस बीच आज मौसम विभाग द्वारा मध्यप्रदेश के कई जिलों में कही बूंदाबूंदी तो कही तेज बारिश की संभावना जताई जा रही है, जिसके चलते कई जिले में वर्षा का अलर्ट जारी किया गया है।

मिली जानकारी के मुताबिक बंगाल की खाड़ी और अरब सागर से आ रही नमी के कारण कुछ जिलों में बौछारें पड़ने का सिलसिला बना हुआ है, बंगाल की खाड़ी में हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात बन गया है, साथ ही मानसून ट्रफ अमृतसर, करनाल, अलीगढ़, जमशेदपुर से होते हुए बंगाल की खाड़ी तक बना हुआ है। इसके प्रभाव से गुरुवार-शुक्रवार को पूर्वी मध्यप्रदेश के कई जिलों में भारी वर्षा होने की संभावना है।

नमी के कारण प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में रुक-रुक कर बारिश का सिलसिला बना हुआ है।

मौसम विज्ञानी अजय शुक्ला ने बताया

इन जिलों में बारिश के आसार

वरिष्ठ मौसम विज्ञानी जीडी मिश्रा ने बताया कि वर्तमान में बंगाल की खाड़ी में एक चक्रवात बना है। इसके प्रभाव से गुरुवार को सागर, रीवा, जबलपुर, शहडोल, भोपाल, होशंगाबाद, ग्वालियर, चंबल, उज्जैन एवं इंदौर संभाग के जिलों में बारिश की संभावना है। शुक्रवार को पूर्वी मप्र और उससे लगे पश्चिमी मप्र के कुछ जिलों में भारी वर्षा की भी संभावना है।

बुधवार को कई जिलों में दर्ज की गई बारिश

इस संबंध में बताते चलें कि, बुधवार को कई जिलों में बारिश दर्ज की गई, जिसमें रीवा, रतलाम समेत कई जिलों में बारिश हुई है, बुधवार को सुबह साढ़े आठ बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक नौगांव में 60, नरसिंहपुर में 24, मलाजखंड में 11, मंडला में आठ, खजुराहो में 7.2, पचमढ़ी में छह, रायसेन, छिंदवाड़ा, बैतूल में चार, इंदौर, धार, सागर में तीन, रीवा, रतलाम में दो मिलीमीटर बरसात हुई, वहीं राजधानी भोपाल में शाम के समय रिमझिम बारिश हुई है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co