MP Weather: प्रदेश के इन जिलों में बारिश और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना

MP Weather Update: वातावरण में नमी बरकरार रहने से मध्यप्रदेश के कुछ जिलों में बारिश का दौर बना हुआ है। इस बीच मौसम विभाग ने प्रदेश के कुछ जिलों में बारिश की संभावना जताई है।
MP Weather
MP Weather Priyanka Yadav-RE

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश मौसम में लगातार बदलाव जारी है। कहीं बारिश तो कहीं धूप खिली है। इस संबंध में, मौसम विभाग (MP Weather Department) ने आज फिर बारिश की संभावना जताई है वहीं, कई जिलों में बिजली गिरने और चमकने के चलते अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विज्ञानियों के मुताबिक-

वर्तमान में गुजरात के पास एक वेदर सिस्टम बना हुआ है। उसकी वजह से अरब सागर से नमी आ रही है। इससे रविवार-सोमवार को भोपाल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर, होशंगाबाद संभागों के जिलो में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना बनी हुई है।

इन जिलों में बारिश की संभावना :

बता दें कि, वर्तमान में वातावरण में नमी बरकरार रहने से मध्यप्रदेश के कुछ जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश का दौर बना हुआ है। इस बीच मौसम विभाग ने प्रदेश के उज्जैन, जबलपुर, होशंगाबाद, और इंदौर संभागों में कुछ स्थानों और ग्वालियर, रीवा, भोपाल, सागर, शहडोल और चंबल में कहीं कही बारिश की संभावना जताई है।

बिजली गिरने का अलर्ट जारी :

मध्यप्रदेश के भोपाल, इंदौर, उज्जैन,जबलपुर और जबलपुर संभागों में बिजली गिरने और चमकने की चेतावनी जारी करते हुए यलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी किया गया है। वहीं, उज्जैन और इंदौर दोनों संभाग में पांच अक्टूबर तक रिमझिम बारिश के आसार हैं।

मंगलवार को गुजरात पर बने सिस्टम के राजस्थान की तरफ शिफ्ट होने के आसार :

मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार को गुजरात पर बने सिस्टम के राजस्थान की तरफ शिफ्ट होने के आसार हैं। इसके साथ ही वातावरण से नमी तेजी से कम होने लगेगी और बारिश की गतिविधियों में कमी आने लगेगी।

पिछले 24 घंटों के दौरान इन जिलों में हुई बारिश

मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्‍ठ विज्ञानी पीके साहा ने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान रविवार सुबह तक मध्यप्रदेश के रतलाम, उज्जैन, सतना, नरसिंहपुर, मंडला, पचमढ़ी, गुना, ग्वालियर, खरगोन, नौगांव समेत कई जिलों में बारिश हुई है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com