Madhya Pradesh Weather Update
Madhya Pradesh Weather UpdateSocial Media

MP Weather: आज ग्वालियर, चंबल, शहडोल संभाग के जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी

Madhya Pradesh Weather Update: एमपी में लगातार बारिश का दौर जारी है, आज भी मौसम विभाग ने मध्यप्रदेश के इन जिलों में अतिवृष्टि व तेज बारिश की संभावना जताई है।

Madhya Pradesh Weather Update: एमपी में लगातार बारिश का दौर जारी है, बता दें कि अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से लगातार आ रही नमी और सक्रिय वेदर सिस्टमों के असर से मध्यप्रदेश में रोजाना बारिश हो रही है। इस बीच आज भी मौसम विभाग ने अतिवृष्टि व तेज बारिश की संभावना जताई है।

इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी

इस संबंध में, प्रदेश के मौसम विभाग द्वारा पूर्वानुमान जताते हुए मौसम वैज्ञानिक ने कहा कि मध्यप्रदेश के ग्वालियर, चंबल, शहडोल संभाग के जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया, पिछले 24 घंटों में जबलपुर, भोपाल, चंबल, इंदौर संभाग के जिलों में वर्षा दर्ज की गई। मौसम विभाग के अनुसार आगामी 24 घंटों में भी इन स्थानों पर ​गरज-चमक साथ बारिश व बिजली गिरने का अनुमान है।

MP Weather
MP WeatherSocial Media

बता दें कि बंगाल की खाड़ी में बना गहरा कम दबाव का क्षेत्र कुछ आगे बढ़कर पश्चिम बंगाल के आसपास पहुंच गया है, यह सिस्टम शनिवार को पश्चिम दिशा की ओर झारखंड एवं बिहार की तरफ बढ़ेगा। वहीं, उधर हरियाणा एवं उसके आसपास हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात बना हुआ है। पूर्वी उत्तर प्रदेश और आसपास भी हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात बना हुआ है। मानसून ट्रफ फिरोजपुर, रोहतक, अलीगढ़, प्रयागराज से डाल्टनगंज होकर बंगाल की खाड़ी तक बना हुआ है। इन चार वेदर सिस्टम के सक्रिय रहने से MP में बारिश हो रही है।

सावन में MP पर मानसून मेहरबान :

बता दें कि मध्यप्रदेश में सावन के महीने की शुरुआत से ही रोजाना बारिश हो रही है, आसमान में काले-घने बादल छाए हुए हैंं। वहीं, आज यानि शुक्रवार को सुबह से कई जिले में रिमझिम बारिश का दौर जारी है, बादल छाए हैं और ठंडी हवाएं चल रही हैं।

पिछले 24 घंटे के दौरान इन जिलों में हुई बारिश :

मिली जानकारी के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान शुक्रवार सुबह तक पचमढ़ी में, श्‍योपुरकलां, गुना, खजुराहो, ग्वालियर, सतना, नौगांव, दतिया, होशंगाबाद, रतलाम, उमरिया, भोपाल, मंडला और सतना, जबलपुर, नरसिंहपुर, धार, रीवा, टीकमगढ़, खंडवा, उज्जैन, खरगोन, मलाजखंड, सागर, छिंदवाड़ा, इंदौर में बारिश हुई।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com