MP Weather: सागर, ग्वालियर समेत इन जिलों में लू चलने की संभावना, ऑरेंज अलर्ट जारी
मध्यप्रदेश मौसम अपडेट : एमपी में गर्मी अपने तेवर दिखा रही है, इस बीच आज मौसम विभाग (Weather Department) ने ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के सागर, ग्वालियर समेत कई जिलों में लू चलने की संभावना जताई है।
इन जिलों में लू चलने की संभावना :
मौसम विभाग ने बताया- अगले चौबीस घंटों के दौरान राज्य के सागर, ग्वालियर एवं संभागों के जिलों के अलावा राजगढ़, रायसेन, खंडवा, खरगौन, बड़वानी, रतलाम, नीमच, मंदसौर, नर्मदापुरम, रीवा, सतना, सीधी, उमरिया तथा छिंदवाड़ा जिले में लू चलने के आसार हैं। वहीं, विभाग की माने से अगले 24 से 48 घंटों के दौरान मौसम में विशेष परिवर्तन की संभावना नहीं है। राजधानी भोपाल सहित इसके आसपास के क्षेत्रों में आज दोपहर से धूप के तेवर सख्त रहे, जिससे गर्मी का प्रभाव जबर्दस्त रहा।
गर्म हवाओं के प्रभाव के चलते MP में आज भी रहा भीषण गर्मी का तेवर :
राजस्थान की ओर से आ रही गर्म हवाओं के प्रभाव के चलते प्रदेश में भीषण गर्मी का तेवर आज भी रहा। मौसम विज्ञान ने प्रदेश में तेज गर्मी के चलते कई स्थानों पर लू चलने की संभावाना जताई गई है। मौसम विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिकों की मानें तो गर्मी का ऐसा असर फिलहाल तीन से चार दिन ऐसा ही रहने का अनुमान है। इस समय किसी प्रकार के मौसमी सिस्टम नहीं है, जिससे मौसम शुष्क है।
मध्यप्रदेश में भीषण गर्मी :
बताते चलें कि, राज्य में एक माह से गर्मी का प्रभाव बना हुआ है। अनेक स्थानों पर अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक पहुंच गया है। इसके चलते जनजीवन पर विपरीत प्रभाव पड़ा है। इससे दोपहर के समय अनेक स्थानों पर वाहनों का आवागमन कम देखा गया। वहीं, प्रदेश के राजगढ़ और छतरपुर जिले के खजुराहो और नौगांव में कल गर्मी के सख्त तेवर रहे, जहां तापमान 46 डिग्री सेल्सियस पर पहुंचा गया, जो प्रदेश में सर्वाधिक रहा है।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।