MP मौसम: इन जिलों में बारिश के आसार, 14 जनवरी से बढ़ सकती है ज्यादा ठंड
भोपाल, मध्यप्रदेश। कोरोना संकटकाल के बीच में भी प्रदेश में मौसम का मिजाज लगातार बदलता जा रहा है, बता दें कि मध्यप्रदेश के अलग-अलग स्थानों पर रुक-रुक कर बरसात का दौर जारी है, मानसून के सक्रिय होने के चलते कई जिलों में बारिश कभी हल्की तो कभी तेज हो रही है, अब मिली जानकारी के मुताबिक पश्चिमी अफगानिस्तान और अरब सागर में दो सिस्टम बने है इन्हीं दो सिस्टम का प्रदेश के मौसम का प्रभाव पड़ रहा है, इसी कारण मध्यप्रदेश के दक्षिणी हिस्सों के संभागों में इसका ज्यादा असर दिखाई देगा।
मौसम वैज्ञानिक ने बताया-
इस संबंध में मौसम केंद्र द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि अगले 48 घंटों में मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल, इंदौर, होशंगाबाद, जबलपुर और सागर संभाग में कहीं-कहीं बारिश हो सकती है, इसके साथ ही भोपाल और इंदौर संभाग में ओलावृष्टि भी हो सकती है, बता दें कि पश्चिम विक्षोभ और नमी के कारण दिन का तापमान सामान्य से कम और रात का ज्यादा रह रहा है, अब दो दिन बाद मौसम में बदलाव के कारण ज्यादा ठंड पड़ने की संभावना है।

14 जनवरी से हो सकती है ज्यादा ठंड
बताते चलें कि बीते चौबीस घंटों की बात करें तो मध्यप्रदेश के बैतूल, होशंगाबाद, सागर, विदिशा, ग्वालियर और मुरैना संभागों में हल्की बारिश हुई वही श्योपुर, कल्याण और नीमच में शीतलहर चली। अब मध्यप्रदेश में दो दिन बाद ठंड आने की संभावना है, इसके कारण मध्यप्रदेश में 14 जनवरी से फिर ज्यादा ठंड हो सकती है।
MP के छह से ज्यादा स्थानों पर रहा कोहरे का असर :
आपको बताते चलें कि प्रदेश की राजधानी भोपाल में बीते चार दिन से कोहरा है, वहीं गुरुवार की रात होशंगाबाद रोड पर कोहरा रहा, भोपाल समेत प्रदेश के छह से ज्यादा स्थानों पर कोहरे का खासा असर रहा। भोपाल के अलावा सागर, शाजापुर, खजुराहो, ग्वालियर में दृश्यता 500 मीटर और नौगांव में 200 मीटर तक रह गई, हालांकि इसके अलावा भी अन्य जगहों पर कोहरा रहा।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।