मौसम: MP में तेज ठंड का एक और दौर शुरू, आज इन जिलाें में शीतलहर की संभावना
भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में हर दिन बदल रहा है मौसम का मिजाज, बता दें कि लगातार कड़ाके की ठंड के बाद कल यानि सोमवार को मध्यप्रदेश में वातावरण में नमी की मात्रा कम होने से कोहरा छाने के आसार कम रहा था लेकिन फिर मौसम में परिवर्तन हुआ है, मध्यप्रदेश में तेज ठंड का एक और दौर शुरू हो गया है।
राजधानी भोपाल में पारा 7.9 डिग्री :
बताते चलें कि मध्यप्रदेश में एक दिन कंपकपाने वाली ठंडक महसूस होती है तो दूसरे ही दिन फिर राहत मिल जाती है, रविवार को शहर को कंपकपाने वाली ठंडक सोमवार को कम हो गई थी लेकिन मंगलवार की सुबह से फिर लौटने की संभावना है। बता दें कि सिर्फ हाेशंगाबाद और नरसिंहपुर काे छाेड़कर सभी जगह रात का तापमान 10 डिग्री से कम रहा, मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पारा दूसरे दिन भी 0.3 डिग्री लुढ़ककर 7.9 डिग्री पर पहुंच गया।
मौसम विज्ञानियों के मुताबिक :
इस संबंध में, प्रदेश के मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि मध्यप्रदेश के खंडवा, खरगाेन, बैतूल और बालाघाट में शीतलहर चली। मंगलवार को राजधानी भाेपाल, जबलपुर, सिवनी, सागर, रायसेन, बैतूल, खरगाेन, खंडवा और धार जिलाें में शीतलहर चलने की संभावना है।
अगले 24 घंटे के दौरान संभाग के कई जिलों में शीतलहर अपना असर दिखा सकती है।
मौसम विभाग का कहना-
आपको बताते चलें कि मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में इस बार की फरवरी पिछले साल के मुकाबले ज्यादा सर्द है। पिछले साल पूरे फरवरी महीने में रात का सबसे कम तापमान 8.1 डिग्री तक ही पहुंच सका था इस बार की फरवरी में पिछले साल से ज्यादा सर्द है, बता दें कि उत्तर में हो रही बर्फबारी का असर इन हवाओं के साथ शहर तक पहुंचेगा जिसके कारण प्रदेश के कई जिलों में शीतलहर का असर हो सकता है, हालांकि शीतलहर एक से दो दिन ही रहेंगी उसके बाद फिर मौसम बदल सकता है क्योंकि नया पश्चिमी विक्षोभ तैयार होने लगा है।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।