Weather Update : प्रदेश में ठंड का सितम, भोपाल समेत इन जिलों में शीतलहर का अलर्ट जारी

मध्यप्रदेश मौसम अपडेट : बर्फीली हवाओं के कारण मध्यप्रदेश में ठंड में कड़ाके की बरकरार है, इस बीच मौसम विभाग ने कई जिलों में शीतलहर को लेकर अलर्ट जारी किया है।
भोपाल समेत इन जिलों में शीतलहर का अलर्ट जारी
भोपाल समेत इन जिलों में शीतलहर का अलर्ट जारीPriyanka Yadav-RE

मध्यप्रदेश मौसम अपडेट : हर दिन मध्यप्रदेश में मौसम का मिजाज बदल रहा है। मौसम के बदलने से एक बार फिर मध्यप्रदेश में ठंड और ठिठुरन बढ़ गई और बर्फीली हवाओं का दौर शुरु हो गया है। बर्फीली हवाओं के कारण राजधानी भोपाल सहित पूरे मध्यप्रदेश में ठंड में कड़ाके की बरकरार है।

इन जिलों में पड़ रही है कड़ाके की ठंड :

मध्यप्रदेश के कई जिलों में बारिश होने से एक बार फिर ठंड ने जोर पकड़ लिया है, प्रदेश के कई जिलों में दिन और रात का तापमान सामान्य से नीचे आ गया है। मिली जानकारी के मुताबिक मध्यप्रदेश के ग्वालियर, उज्जैन, भोपाल, इंदौर, जबलपुर और होशंगाबाद संभागों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। भोपाल में रात का पारा 5.5 डिग्री सेल्सियस आ गया, जबकि सबसे कम तापमान पचमढ़ी में 2.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। वहीं, सोमवार को सबसे कम छह डिग्री सेल्सियस तापमान धार एवं ग्वालियर में दर्ज किया गया।

आज का मौसम

एमपी मौसम विभाग ने आज मंगलवार 25 जनवरी 2022 को 11 जिलों में शीतलहर चलने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वही कई जिलों में शीतलहर और कोल्ड डे का अलर्ट जारी किया है।

शीतलहर का अलर्ट जारी- मध्यप्रदेश के रायसेन, धार, सीहोर, छतरपुर, रतलाम, उज्जैन, गुना, मंदसौर, नीमच, भोपाल, इंदौर, टीकमगढ़, बैतूल, शाजापुर, अशोकनगर, जबलपुर, ग्वालियर और चंबल संभागों के साथ सागर, दमोह, धार, खरगोन और खंडवा में शीतलहर का अलर्ट जारी किया गया है। वही उज्जैन, भोपाल, ग्वालियर, चंबल, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, सागर, दमोह, बैतूल, इंदौर, धार, खंडवा और खरगोन में कोल्ड डे रह सकता है।

प्रदेश में ठंड का सितम जारी :

प्रदेश में ठंड का सितम जारी है, प्रदेश में उत्तर भारत की तरफ से आ रही सर्द हवाओं के चलते तापमान गिरता जा रहा है, जिससे ठंड लगातार बढ़ती जा रही है। मौसम वैज्ञानिक वेद प्रकाश के अनुसार- 4 दिन तक इसी तरह ठंड रहेगी। अधिकतम और न्यूनतम तापमान नीचे जा सकता है, तेज हवाओं के कारण दिन में ज्यादा ठंड रहेगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com