मौसम: फिर बादलों ने डाला डेरा, भोपाल सहित कई इलाकों में झमाझम बारिश के आसार

भोपाल, मध्यप्रदेश : बीते दिनों प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश हुई है, अब फिर से बदला मौसम, कई स्थानों पर बरसात का सिलसिला शुरू होने के आसार।
भोपाल सहित कई इलाकों में झमाझम बारिश के आसार
भोपाल सहित कई इलाकों में झमाझम बारिश के आसारSyed Dabeer-RE

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में वैश्विक महामारी कोरोना संकटकाल के बीच जहां पूरी दुनिया में हाहाकार की स्थिति बनी हुई है वहीं इस संक्रमण काल में मानसून फिर रफ़्तार पकड़ने जा रहा है। बता दे कि मध्यप्रदेश में भारी बारिश से परेशानी बढ़ने वाली है। मध्यप्रदेश में अगस्त महीने की शुरुआत 27-28 से तेजी बारिश की संभावना है, मौसम विभाग भोपाल सहित मध्य प्रदेश के कई स्थानों पर अच्छी बारिश के आसार है। प्रदेश में मौसम का मिजाज पल-पल में बदल रहा है। अगस्त के इस महीने में जोरदार बारिश के साथ पूरा शहर झमाझम बारिश से तरबतर रहा।

मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार से मध्य प्रदेश के कई स्थानों पर बरसात का सिलसिला शुरू होने के आसार है। बंगाल की खाड़ी में बना कम दबाव का क्षेत्र उड़ीसा के उत्तरी क्षेत्र में पहुंचकर गहरा कम दाब का क्षेत्र बन गया है। इसके उत्तर-पश्चिमी दिशा में बढ़ने के संकेत हैं। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक यह सिस्टम गुरुवार सुबह छत्तीसगढ़ के पास पहुंच सकता है, वही हल्की बारिश हुई है।

मानसून का रंग अब बदलने लगा है जिसके साथ प्रदेश के कई हिस्सों में रिमझिम बारिश का दौर शुरू हुआ है तो वहीं कई हिस्सों में तेज बारिश शुरु हुआ है। इसके साथ ही तेज़ बारिश के आसार जताए जा रहे हैं। गुरुवार को जिले में झमाझम बारिश के आसार बन रहे हैं। बुधवार को सागर में 7मिमी, उमरिया में 3 मिमी, जबलपुर में 2 मिमी, सीधी में 1 मिमी, ग्वालियर में 0.9 मिमी, मलाजखंड में 0.8 मिमी. बारिश हुई।

बंगाल की खाड़ी में बना सिस्टम गहरा कम दाब का क्षेत्र बनकर पश्चिम बंगाल और उत्तरी उड़ीसा के तट पर पहुंच गया है। यह सिस्टम उत्तर-पश्चिम दिशा में आगे बढ़ेगा। इस सिस्टम के प्रभाव से गुरुवार से भोपाल सहित ग्वालियर-चंबल संभाग में बारिश की गतिविधियां शुरू होने के आसार हैं।

वरिष्ठ मौसम विज्ञानी ने बताया-

कई जिलों में तेज बारिश के साथ बिजली गिरने का ऑरेंज अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने आने वाले 24 घंटों के लिए बालाघाट, सागर संभाग, टीकमगढ़ और दमोह जिलों में अत्यधिक बारिश और गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की संभावना जताई है। वहीं रीवा, शहडोल संभागों में, कटनी, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, जबलपुर, सिवनी, मंडला, छतरपुर, पन्ना, विदिशा, रायसेन, होशंगाबाद, एवं बैतूल जिलों में भी तेज बारिश के साथ बिजली गिरने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

बीते दिनों मध्यप्रदेश में हुई मूसलाधार बारिश ने रिकॉर्ड तोड़े हैं वहीं फिर से मध्यप्रदेश के कई जिलों में झमाझम बारिश होने की संभावना है। बता दें कि मध्यप्रदेश में मानसून मेहरबान हो गया है अब पूरे प्रदेश में अगले 24 घंटों में बारिश होने की उम्मीद है वही राजधानी भोपाल में 28 को तेज पानी गिरने की संभावना हैं। बता दें कि राजधानी में सामान्य से 25% अधिक बारिश हो चुकी है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com