MP मौसम अपडेट: फिर रात में बढ़ी सिहरन, 23 फरवरी से बदलने लगेगा हवाओं का रुख
भोपाल, मध्यप्रदेश। कोरोना संकट के बीच मध्यप्रदेश में रोजाना मौसम के नए ही मिजाज देखने के लिए मिल रहे हैं जहां कभी बारिश का मौसम बनने लगता है तो कभी शीतलहर अपना प्रकोप ढाती है इस बीच बीते दिनों से राजधानी भोपाल समेत कई जिलों में दिन और रात के तापमान में उतार-चढ़ाव का सिलसिला जारी है, वही अब मिली जानकारी के मुताबिक उत्तरी सर्द हवाओं के कारण एक बार फिर रात में सिहरन बढ़ गई है।
मौसम विज्ञानियों के मुताबिक
इस संबंध में, प्रदेश के मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि वर्तमान में मध्य प्रदेश में कोई भी वेदर सिस्टम सक्रिय नहीं है, साथ ही हवाओं का रुख उत्तरी और उत्तर-पूर्वी हो गया है। उत्तर भारत की तरफ से आ रही सर्द हवाओं के कारण एक बार फिर रात में बढ़ी सिहरन।

बताते चलें कि मध्यप्रदेश में वातावरण में नमी कम होने से बादल छंट गए हैं और उत्तर भारत की तरफ से आ रही सर्द हवाओं से रात के समय ठंड महसूस होने लगी है। वरिष्ठ मौसम विज्ञानी अजय शुक्ला ने बताया कि विदर्भ और विदर्भ से लगे छत्तीसगढ़ पर बने वेदर सिस्टम कमजोर पड़ चुके हैं, इससे वातावरण में नमी कम हो गई है, इस बीच वर्तमान में हवा का रुख भी बदल रहा है जिसके कारण प्रदेश में फिर बदला मौसम।
पिछले दिनों प्रदेश के आसपास बने वेदर सिस्टम कमजोर पड़ चुके हैं।
मौसम विज्ञानी अजय शुक्ला ने बताया-
मध्यप्रदेश में 23 फरवरी से बदलने लगेगा हवाओं का रुख :
मिली जानकारी के मुताबिक 22 फरवरी को एक प्रबल पश्चिमी विक्षोभ के उत्तर भारत में दाखिल होने की संभावना है, इस सिस्टम की आवृत्ति अधिक होने से 23 फरवरी से मध्यप्रदेश में हवाओं का रुख फिर बदलने लगेगा, बता दें कि इसी क्रम में राजधानी भोपाल का न्यूनतम तापमान शुक्रवार के मुकाबले शनिवार को 2.8 डिग्री सेल्सियस कम दर्ज किया गया, वही सबसे कम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रायसेन में दर्ज किया गया है।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।