MP Weather: फिर बदला मौसम का मिजाज, प्रदेश में 11 जनवरी तक बारिश के आसार
भोपाल, मध्यप्रदेश। कोरोना संकट के बीच भी मध्यप्रदेश में मौसम का मिजाज हर दिन बदल रहा है, बता दें कि राजधानी भोपाल समेत मध्यप्रदेश के अनेक स्थानों पर बीते दिनों से हल्की बारिश और बादल छाए रहने का क्रम जारी है, नए साल 2021 के पहले दिन बदले माैसम के तेवर 9वें दिन भी बरकरार रहे, अब फिर मध्यप्रदेश में अचानक बदला मौसम का मिजाज, दो सिस्टम बनने के कारण मिल रही नमी से मध्यप्रदेश में अधिकांश स्थानों पर आज भी बादल बने हुए हैं।
बताते चलें कि जनवरी का पहला सप्ताह बीत चुका है, वही उत्तर भारत के पहाड़ों पर लगातार भारी बर्फबारी का दौर जारी है। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि वर्तमान में भी एक पश्चिमी विक्षोभ अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच में सक्रिय है, इसके प्रभाव से हवाओं का रुख बदला हुआ है। वातावरण में नमी होने के कारण बादल छाए हुए हैं और कहीं-कहीं बरसात भी हो रही है।
अब रविवार से बढ़ेगी ठंड, पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ में भी अगले दो दिनों में ठंड बढ़ने के आसार हैं।
मौसम विभाग के अनुसार
11 जनवरी तक बारिश के आसार :
मौसम विज्ञानियों के मुताबिक अभी दो दिन तक मौसम का मिजाज इसी तरह बना रहने के आसार हैं, पश्चिमी विक्षोभ के उत्तर भारत से आगे बड़ जाने पर 11 जनवरी से बादल छंटने का सिलसिला शुरू होने की संभावना है, साथ ही हवा का रुख भी बदलकर उत्तरी होने के आसार है। आगामी 24 घंटे तक दक्षिण पूर्व दिशा से हवा चलेगी, लगातार 2 दिन तक इसी दिशा से हवा चलेगी लेकिन बाद में दिशा में परिवर्तन हो जाएगा और हवा पूर्व दिशा से चलना शुरू हो जाएगी।
प्रदेश में 14 जनवरी से हो सकती है ज्यादा ठंड
बताते चलें कि प्रदेश के बैतूल, होशंगाबाद, सागर, विदिशा, ग्वालियर और मुरैना संभागों में हल्की बारिश हुई वही श्योपुर, कल्याण और नीमच में शीतलहर चली। अब मध्यप्रदेश में दो दिन बाद ठंड आने की संभावना है, इसके कारण मध्यप्रदेश में 14 जनवरी से फिर ज्यादा ठंड हो सकती है।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।