चोपन से चुनार रेलखण्ड पर विद्युत इंजन को सांसद दिखाएंगे हरी झण्डी

चोपन से चुनार रेल खण्ड पर विद्युती करण कार्य उत्तर मध्य रेलवे इलाहाबाद द्वारा पूरा कर लिया गया है।
रेलखंड पर विद्युत इंजन को सांसद दिखाई हरी झण्डी
रेलखंड पर विद्युत इंजन को सांसद दिखाई हरी झण्डीSocial Media

राज एक्सप्रेस। चोपन से चुनार रेल खण्ड पर विद्युती करण कार्य उत्तर मध्य रेलवे इलाहाबाद द्वारा पूरा कर लिया गया है तथा इस रेल खण्ड से गुजरने वाली छः जोड़ी रेल गाड़ियों को विद्युत इंजिन से चलाए जाने की स्वीकृति रेल संरक्षण आयुक्त द्वारा दी जा चुकी है।

सांसद दिखाएंगे हरी झंडी

इस रेलखण्ड के चुनार जंक्शन पर उ0म0 रेलवे द्वारा आयोजित कार्यक्रम में तीन फरवरी को सांय काल तीन बजे सांसद लोक सभा मिर्जापुर श्रीमती अनुप्रिया पटेल, सांसद राज्य सभा श्री रामशकल एवं सोनभद्र सांसद श्री पकौड़ी लाल कोल संयुक्त रुप से सवारी रेलगाड़ी को हरी झंडी दिखाएंगे।

उ0म0 रेलवे इलाहाबाद के सदस्य ने दी जानकारी

इस आशय की जानकारी देते हुए क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति उ0म0 रेलवे इलाहाबाद के सदस्य श्री एस0 के गौतम ने बताया कि, उन्हें मण्डलीय रेल प्रबन्धक इलाहाबाद श्री अमिताभ ने उक्त कार्यक्रम की सूचना दी है। इसके अतिरिक्त श्री गौतम ने बताया कि चोपन से करैला रोड 42 किमी रेल खण्ड का विद्युतीकरण कार्य का निरीक्षण रेल संरक्षण आयुक्त द्वारा किया जा चुका है तथा शेष बचे 18 किमी करैला रोड से सिंगरौली महदईया रेलवे स्टेशन तक विद्युतीकरण कार्य भी पूरा हो चुका है।

विद्युत लोको इंजन चलाकर हुआ ट्रायल

जिस पर विद्युत लोको इंजन चलाकर ट्रायल पू0म0 रेलवे धनबाद द्वारा कर लिया गया है तथा सी0 आर0 एस0 निरीक्षण फरवरी के प्रथम सप्ताह में हो जाने की सम्भावना है जिसके बाद सिंगरौली से चोपन रेलखण्ड पर भी विद्युत इंजन से रेलगाड़ियां चलने लगेंगी। विद्युत इंजन से रेलगाड़ियों के चलने से रेलगाड़ियां तीव्र गति से चलने लगेंगी तथा रेलवे को डीजल की बचत होगी तथा पर्यावरण को भी कम नुकसान होगा। गाड़ियां समय से चलने लगेंगी। कोयला एवं अन्य माल ढुलाई आसान होगी, जिससे रेलवे की आय में बढ़ोत्तरी होगी। श्री गौतम ने चेयरमैन व सदस्य रेलवे बोर्ड व महाप्रबंधक उ0 म0 रेलवे का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मेरे अनुरोध पर तीव्र गति से विद्युतीकरण कार्य पूर्ण कराया।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com