श्री कियावत ने हमीदिया अस्पताल के कोविड ब्लॉक की व्यवस्थाओं की समीक्षा की

भोपाल, मध्यप्रदेश : संभागायुक्त श्री कवीन्द्र कियावत ने हमीदिया अस्पताल के कोविड डेडिकेटेड वार्ड डी ब्लॉक की सभी व्यवस्थाओं की समीक्षा की।
श्री कियावत ने हमीदिया अस्पताल के कोविड ब्लॉक की सभी व्यवस्थाओं की समीक्षा की
श्री कियावत ने हमीदिया अस्पताल के कोविड ब्लॉक की सभी व्यवस्थाओं की समीक्षा कीSocial Media

भोपाल, मध्यप्रदेश। संभागायुक्त श्री कवीन्द्र कियावत ने हमीदिया अस्पताल के कोविड डेडिकेटेड वार्ड डी ब्लॉक की सभी व्यवस्थाओं की समीक्षा की। श्री कियावत ने निर्देश दिए कि कोविड मरीजों को 24X7 भर्ती किया जाये। कोविड मरीजों को गृह मंत्रालय द्वारा जारी गाइडलाइन जैसे एडमिशन प्रोटोकाल के अनुसार ही भर्ती किया जाए।

श्री कियावत ने कहा कि कोविड मरीजों को भर्ती करने वाली टीम को भर्ती संबंधी सभी नियमों की विस्तृत जानकारी के लिए प्रशिक्षित किया जाए। जिन मरीजों के घर पर आइसोलेशन में रहने की पर्याप्त व्यवस्था नहीं हो उन्हें अस्पताल में ही रखा जाए। सभी कोविड मरीजों के लिए आवश्यक दवाईयों एवं सभी प्रकार की जांच की सभी व्यवस्थाएं पर्याप्त हों। किसी भी कीमत पर कोविड मरीजों के इलाज में लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

श्री कियावत ने निर्देश दिए कि खाली बेड की अद्यतन जानकारी डी ब्लाक के सामने दो बोर्ड पर प्रदर्शित की जाए तथा इसे हर दो घंटे में अद्यतन किया जाए ताकि जनता को खाली बिस्तरों की अद्यतन जानकारी मिल सके । श्री कियावत ने सभी फ्लोर पर कोविड मरीजों के लिए ऑक्सीजन सप्लाई की समीक्षा की। कोविड मरीजों के लिए अब हमीदिया अस्पताल में बिस्तरों की संख्या 520 से बढ़कर 640 हो गई है। संभागायुक्त श्री कियावत ने इसके साथ ही 10 और 11वें फ्लोर पर भी कोविड मरीजों की आवश्यकतानुसार जल्दी ही सभी व्यवस्थाएं पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कोविड वार्डों में सफाई एवं सुरक्षा में कोई भी कोताही न हो । बैठक में गांधी मेडिकल कालेज के डीन डॉण्जितेंद्र शुक्लाएहमीदिया के अधीक्षक डॉ. आई. डी. चौरसिया तथा संबंधित विभागों के प्रमुख उपस्थित थे।

हमीदिया अस्पताल कोविड सेंटर में 298 बेड खाली :

कोरोना के पॉजिटिव मरीजों को अस्पतालों में उपचार कराने के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। अब भोपाल के हमीदिया अस्पताल के 640 बेड की स्थिति रोज आमजन की जानकारी में होगी और वे इन अस्पतालों में भर्ती होकर अपना उपचार करवा सकेंगे।

अधीक्षक हमीदिया चिकित्सालय डॉ. आई. डी. चौरसिया ने बताया है कि 09 अप्रैल को शाम की स्थिति में हमीदिया चिकित्सालय में 298 बेड रिक्त थे। हमीदिया अस्पताल के कोविड केयर सेंटर के 115 आईसीयू बेड में से पूरे 115 भरे हुए हैं। इसी तरह 135 एचडीयू बेड में से 75 भरे और 60 बेड रिक्त हैं। ऑक्सीजन सुविधायुक्त 350 में से 112 बेड भरे हुए हैं जबकि 238 बेड रिक्त हैं । ऑक्सीजन सुविधा रहित सामान्य बेड 40 में से 40 भरे हुए हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com