रसूखदारों के क्षेत्र में बनी शानदार सड़क, देखने वालों का तांत‍ा

इंदौर, मध्यप्रदेश : शहर में नए-नए कीर्तिमान गढ़ने के साथ ही लोगों की सुविधा के लिए यूरोप की तर्ज पर शहर में बनी अत्याधुनिक सुविधायुक्त सड़क।
अत्याधुनिक सुविधायुक्त सड़क
अत्याधुनिक सुविधायुक्त सड़कSocial Media

राज एक्सप्रेस। प्रदेश की वाणिज्यिक राजधानी इंदौर स्वच्छता अभियान के तहत नए कीर्तिमान गढ़ने के साथ अब शहर के लोगों को सुविधायुक्त सड़क देने के लिए भी प्रयासरत है। यूरोप की तर्ज पर अब इंदौर नगर निगम ने भी एक फाइव स्टार सुविधाओं वाली सड़क का निर्माण करवाया है जिसका व्यय 7 करोड़ रुपए बताया जा रहा है। इस अत्याधुनिक सड़क को देखने के लिए दूर-दूर से लोग पहुंच रहे हैं जो एक पर्यटन स्थल की झलक दिखाती है। यह सड़क इंदौर के पॉश इलाके पलासिया चौराहे से साकेत नगर के बीच बनाई गई है।

पूरे देश में मिसाल बनी सड़क :

बता दें कि, यह सड़क पूरे देश में एक आदर्श सड़क की मिसाल बनी हुई है जो अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है। 700 मीटर की इस सड़क पर वह सुविधाएं उपलब्ध है जो किसी फाइव स्टार होटल में मिलती है। सड़क पर हरियाली और पेड़-पौधों की सुविधा के लिए पुणे से पौधे मंगवाए गए हैं वहीं यहां यहां छोटे-छोटे बगीचों का निर्माण करने के साथ ही सेंसर वाले डस्टबिन भी लगाए गए हैं जिसमें कचरा भरते ही इसकी सूचना अफसरों को मिल जाएगी। अन्य सुविधाओं को देखते हुए यात्रियों को बैठने के लिए विशेष डिजाइन की बेंच लगाई गई हैं। इसके अलावा दो सेल्फी प्‍वाइंट भी बनाए गए हैं। वहीं साथ ही राजबाड़ा की प्रतिकृति के साथ मां अहिल्या की प्रतिमा बनाई गई है, जहां खड़े होकर लोग सेल्फी ले सकते हैं। वहीं दो सिटी बस स्टॉप हैं, जहां एलईडी लगाई गई हैं. रोशनी के लिए आकर्षक बोलार्ड पोल लगाए गए हैं और पेड़ों के नीचे ग्रीन लाइट लगाई गई हैं, जो इसे आकर्षक बनाती हैं।

सुरक्षा के लिए की गई सुरक्षा गार्डो की तैनाती:

इस सड़क पर सुरक्षा के लिए 24 कैमरे और चार गार्ड तैनात किए गए हैं वहीं सबसे बड़ी खासियत यह है कि यहां नेकी की दीवार भी बनाई गई है, जिसमें लोग अपने घर का एक्‍स्ट्रा सामान रख सकेंगे और जरूरतमंद लोग यहां से सामान ले सकेंगे। सड़क को देखने पहुंच रहे पर्यटकों में से पर्यटक बीएल चौरसिया का कहना है कि इस सड़क को देखकर उन्हें यूरोप की याद आ गई, क्‍योंकि वो लंबे समय तक यूरोप में रहे है वहां पर इसी तरह की सड़कें हैं, लेकिन भारत के लिए और खासतौर से इंदौर के लिए ये गर्व की बात है। इस सड़क क्षेत्र में कई राजनेताओं और विधायकों के घर भी हैं।

पूर्व प्रधानमंत्री की जंयती पर लगा पर्यटकों का तांता :

वहीं पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 95वीं जयंती के अवसर पर सड़क की झलक को देखने के लिए लोगों का तांता लगा रहा। टिफिन पार्टी का भी आयोजन किया गया इस टिफिन पार्टी में बड़ी संख्या में लोग अपने घरों से खाना लेकर आए और सड़क पर बैठकर खाना खाया साथ ही सड़क को सफाई के नजरिए से स्वच्छ बताया। इस सड़क का निर्माण करने वाले एमआईसी सदस्य दिलीप शर्मा ने बताया कि लोगों को स्वच्छता का संदेश देने के लिए ये आयोजन किया गया, जिसमें शहर के गणमान्य नागरिकों के अलावा आमजन, समाजसेवी संस्थाएं, एनजीओ, स्कूल-कॉलेज के छात्र-छात्राएं, सभी सरकारी, अर्ध सरकारी और निजी संस्थाओं के कर्मचारी, व्यापारी, मीडिया और राजनीतिक दलों के नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए। वहीं इस मौके पर इंदौर की मेयर मालिनी गौड़ ने कहा नगर निगम के 85 वार्डो के पार्षदों को इस तरह की सड़क बनाने के लिए कहा जा रहा है साथ ही इस सड़क बनाने का मुख्य उद्देश्य इंदौर को सफाई में चौका लगवाने की तैयारी की जा रही है ताकि लोगों को सफाई के प्रति जागरुक कर सके।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com