सीहोर : मुरलीधर राव ने किए चिंतामण गणेश के दर्शन

सीहोर, मध्य प्रदेश : श्री राव ने चिंतामण गणेश मंदिर के पौराणिक एवं धार्मिक महत्व के बारे में जानकारी प्राप्त कर भगवान श्री गणेश के दर्शन किए एवं प्रदेश की खुशहाली की कामना की।
मुरलीधर राव ने किए चिंतामण गणेश के दर्शन
मुरलीधर राव ने किए चिंतामण गणेश के दर्शनSocial Media

सीहोर, मध्य प्रदेश। भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं मध्यप्रदेश के प्रभारी मुरलीधर राव प्रभारी बनने के बाद पहली बार मध्यप्रदेश प्रवास पर आए हैं। शनिवार को उन्होंने अपनी प्रदेश यात्रा की शुरुआत सीहोर स्थित चिंतामण गणेश मंदिर में श्री गणेश के दर्शन से की।

श्री राव के साथ प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, सीहोर के जिला अध्यक्ष रवि मालवीय और सीहोर विधायक सुदेश राय एवं सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे। श्री राव ने चिंतामण गणेश मंदिर के पौराणिक एवं धार्मिक महत्व के बारे में जानकारी प्राप्त कर भगवान श्री गणेश के दर्शन किए एवं प्रदेश की खुशहाली की कामना की। श्री राव ने वहां उपस्थित मीडियाजनों से चर्चा की एवं जिला अध्यक्षों के प्रशिक्षण वर्ग में शामिल होने रवाना हो गए।

प्रदेश प्रभारी श्री राव सीहोर के पूर्व विधायक एवं पूर्व जिला अध्यक्ष मदनलाल त्यागी से मिलने उनके निवास पर पहुंचे और उनकी कुशलक्षेम पूछी। उन्होंने वहां पर समस्त परिवारजनों एवं छोटे बच्चों से भी परिचय प्राप्त कर उनका हालचाल जाना। प्रदेश प्रभारी ने वहां पर उपस्थित बूथ एवं वार्ड के सभी कार्यकर्ताओं से भी भेंट की एवं आगामी निकाय चुनाव की रचना एवं कार्यपद्धति पर चर्चा की। श्री राव ने कहा कि मदनलाल त्यागी जैसे कार्यकर्ताओं के कारण ही भाजपा के संगठन एवं विचारधारा का भारत में एक विशिष्ट स्थान है। वरिष्ठ कार्यकर्ता श्री त्यागी मुरलीधर राव से मिलकर भाव विह्वल हो गए एवं श्री राव के स्वदेशी जागरण मंच के कार्यकाल की यादें ताज़ा की। उन्होंने श्री राव को हैदराबाद नगरीय निकाय चुनाव में भाजपा को मिली भारी सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका के लिए बधाई दी। इस अवसर पर श्री राव के साथ पूर्व जिला अध्यक्ष सीताराम यादव एवं विधायक स्वदेश राय उपस्थित रहे।

श्री राव पूर्व विधायक एवं पूर्व जिला अध्यक्ष मदनलाल त्यागी से मिले
श्री राव पूर्व विधायक एवं पूर्व जिला अध्यक्ष मदनलाल त्यागी से मिलेSocial Media

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com