छात्रनेता की हत्या ने खड़ा किया प्रदेश में कानून व्यवस्था पर सवाल

जबलपुर, मध्य प्रदेश: मंडला में हुई छात्र नेता की हत्या के मामले में एनएसयूआई पदाधिकारियों ने पुलिस महानिदेशक के नाम पुलिस महानिरीक्षक को सौंपा ज्ञापन।
छात्रनेता की हत्या ने खड़ा किया प्रदेश में कानून व्यवस्था पर सवाल
छात्रनेता की हत्या ने खड़ा किया प्रदेश में कानून व्यवस्था पर सवालSocial Media

जबलपुर, मध्य प्रदेश। विगत दिनों मण्डला में दिनदहाड़े एनएसयूआई पदाधिकारी की गोली मारकर हत्या की घटना सामने आने से प्रदेश में कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं। मप्र में भाजपा की सरकार पुन: स्थापित हो गई है जिसके चलते आपराधिक तत्व निरंतर बेखौफ होकर अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। उक्त आरोप लगाते हुए सोमवार को एनएसयूआई पदाधिकारियों द्वारा पुलिस महानिदेशक के नाम पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा गया।

ज्ञापन के दौरान एनएसयूआई प्रदेश महासचिव कपिल भोजक एवं बादल पंजवानी ने बताया कि मण्डला के छात्र नेता सोनू परोचियां की गोली मारकर हत्या कर दी गयी। सोनू परोचियां लगातार रेत एव शराब माफियाओं के खिलाफ विरोध आंदोलन चला रहा था। इस घटना की निंदा करते हुए एनएसयूआई द्वारा प्रदेश व्यापी आंदोलन किया गया और हत्यारों को गिरफ्तार कर कठोर कार्यवाही की मांग की गई। इस अवसर पर रिजवान अली कोटी, रॉबिन तिवारी, राहुल रजक, राहुल बघेल, सागर शुक्ला, शुभम अग्रवाल, बसंत ठाकुर, सोनू कुकरेले, पंकज भोजक, अभिषेक सेठी, एजाज अंसारी, अपूर्व केशरवानी, रोहित रैकवार, रचित वर्मा, शाहनवाज अंसारी आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

पुलिस अधीक्षक कार्यालय का घेराव कर छात्रों ने की जमकर नारेबाजी :

मण्डला में एनएसयूआई पदाधिकारी की हत्या के मामले में भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन जिला प्रवक्ता सचिन रजक के नेतृत्व में छात्रों ने सोमवार को पुलिस अधीषक कार्यालय का घेराव कर जमकर नारेबाजी की गई। विरोध प्रदर्शन के दौरान एनएसयूआई प्रदर्शनकारियों ने बताया कि साथी एनएसयूआई छात्र की हत्या के विरोध में विगत रविवार को जब संगठन पदाधिकारी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए नगर निगम चौराहे पर विरोध स्वरूप पुतला दहन कर रहे थे उस दौरान पुलिस द्वारा भाजपा के दबाव में प्रदर्शनकारी छात्रों पर धारा 188 की कार्यवाही की गई वहीं शहर के चौराहे-चौराहे पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा नियम की धज्जियां उड़ाकर किए गए पुतला दहन के दौरान कोई कार्यवाही नहीं की गई। प्रदर्शन के दौरान एनएसयूआई के सौरभ गौतम, करन तामसेतवार, नीलेश माहर, राहुल रजक, शुभम यादव, अदनान अंसारी, राहुल बघेल, राजबीर खटीक, सुमित, एजाज अंसारी आदि छात्र उपस्थित रहे।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com