चंबल नदी में डूबने से युवक की मौत
चंबल नदी में डूबने से युवक की मौतSocial Media

नागदा जंक्शन : चंबल नदी के चामुंडा माता कुंड में डूबने से एक युवक की मौत

नागदा जंक्शन। चंबल नदी में डूबने से एक युवक की मौत हो गई, यहां युवक की लाश को नदी से बाहर निकालने के लिए होमगार्ड के जवान तैनात किए गए।

नागदा जंक्शन। एमपी में लगातार हो रही जोरदार बारिश की वजह से नदियां पूरे उफान पर है। ऐसे में एक खबर मिली है कि, चंबल नदी के चामुंडा माता कुंड में डूबने से एक युवक की मौत हो गई, यहां सर्चिंग अभियान अब भी जारी है।

एक युवक की नदी में डूबने से मौत :

सोमवार की सुबह चंबल नदी के चामुंडा माता कुंड में डूबने से एक युवक की मौत हो गई। युवक ने स्काई ब्लू कलर का शर्ट पहन रखा था, मौके पर मौजूद दो युवकों ने बचाने का बहुत प्रयास किया, लेकिन देखते ही देखते वह बहता हुआ गहरे पानी में डूब गया। जिससे उसकी मौत हो गई। युवक के डूबने की खबर पर गोताखोर व पुलिस मौके पर पहुंची।

नदी में कूदने से पूर्व मोबाइल पर किसी से झगड़ा कर रहा था युवक

मिली जानकारी के अनुसार युवक की लाश को चंबल नदी से बाहर निकालने के लिए होमगार्ड के जवान तैनात किए गए। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया युवक नदी में कूदने से पूर्व मोबाइल पर किसी से झगड़ा कर रहा था। इस मामले की जांच में पुलिस जुटी हुई है।

MP में तेजी से बढ़ रही है डूब की चपेट में आने की घटनाएं :

बताते चलें कि, एमपी के कई जिलों से ऐसी घटनाएं सामने आ रही है, बीते दिनों ही मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के बैरसिया क्षेत्र से ऐसा हादसा सामने आया था। यहां पानी से भरे गड्‌ढे में नहाने गईं 3 बच्चियां डूब गईं थी, पानी में डूबने से तीनो बच्चियों की मौत हो गई थी । बताया जा रहा था कि तीनों बच्चियां परिवार को बिना बताए गड्‌ढे में नहाने गई थीं और डूब गईं। इस कारण से बच्चियों की डूबने से मौत हो गई थी।

चंबल नदी में डूबने से युवक की मौत
Bhopal : पानी से भरे गड्‌ढे में डूबने से बच्चियों की मौत, सीएम ने सहायता राशि देने का किया ऐलान

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com