वीडी शर्मा पर नरेंद्र सलूजा का पलटवार
वीडी शर्मा पर नरेंद्र सलूजा का पलटवारSyed Dabeer Hussain - RE

वीडी शर्मा पर नरेंद्र सलूजा का पलटवार, कहा- 'उन्हें अभी संसदीय परंपराओं का ज्ञान नहीं है'

भोपाल, मध्यप्रदेश : नरेंद्र सलूजा ने ट्वीट कर कहा-"भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा पहली बार के सांसद हैं, किस्मत से बने हैं, उन्हें अभी ख़ुद संसदीय परंपराओं का ज्ञान नहीं है।"

भोपाल, मध्यप्रदेश। मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के ‘बकवास’ वाले बयान मध्य प्रदेश में जमकर सियासत हो रही है, कमलनाथ के ‘बकवास’ वाले बयान को लेकर आज भारतीय जनता पार्टी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर कार्रवाई के लिए विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिखा है, जिसके बाद मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने वीडी शर्मा तंज कसा है।

नरेंद्र सलूजा का वीडी शर्मा पर पलटवार :

बता दें, कांग्रेस नेता नरेंद्र सलूजा ने विधानसभा में कमलनाथ की कथित अमर्यादित टिप्पणी के लिए विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिखने वाले विष्णुदत्त शर्मा पर पलटवार किया है। नरेंद्र सलूजा ने अपने ट्वीट के माध्यम से कहा- "भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा पहली बार के सांसद हैं, किस्मत से बने है, उन्हें अभी ख़ुद संसदीय परंपराओं का ज्ञान नही है, कमलनाथ जो सबसे ज़्यादा अनुभव वाले सांसद हैं, उन्हें ज्ञान देने चले हैं" अब सदन के बाहर के एक साक्षात्कार को लेकर विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिख रहे हैं।

आगे नरेंद्र सलूजा ने ट्वीट कर कही ये बात

आगे, मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा (Narendra Saluja) ने कहा कि, उन्हें ज्ञान होना चाहिये कि सदन के बाहर की कोई भी बात सदन के कार्यक्षेत्र का विषय नहीं होती है। अध्यक्ष के कार्यक्षेत्र में नहीं आती है।’

वीडी शर्मा ने विस अध्यक्ष को लिखा था ये पत्र :

वीडी शर्मा ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर कार्रवाई के लिए विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिखा, विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिखकर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा- 25 अप्रैल 2022 को कमलनाथ ने छिंदवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में एक समाचार माध्यम से दिए गए एक साक्षात्कार में विधानसभा की कार्रवाई को लेकर आपत्तिजनक अशोभनीय और सदन की मर्यादा के विरुद्ध कदाचार श्रेणी में आने वाली टिप्पणी की है। इस मामले में वीडी शर्मा ने मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है।

वीडी शर्मा पर नरेंद्र सलूजा का पलटवार
वीडी शर्मा ने कमलनाथ पर कार्रवाई के लिए विस अध्यक्ष को लिखा पत्र, लगाए ये आरोप

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co