लॉकडाउन में भी MP सरकार शराब की दुकानें खोलने का दे रही है निर्देश: सलूजा

भोपाल, मध्यप्रदेश। राज्य में कोरोना बड़ी तेज़ी से रफ्तार पकड़ रहा है, इस बीच अब कांग्रेस नेता नरेंद्र सलूजा का बयान सामने आया है, नरेंद्र सलूजा ने ट्वीट कर लगाया सरकार पर ये गंभीर आरोप।
कांग्रेस ने लगाया सरकार पर अरोप
कांग्रेस ने लगाया सरकार पर अरोपSyed Dabeer Hussain - RE

भोपाल, मध्यप्रदेश। राज्य में कोरोना बड़ी तेज़ी से रफ्तार पकड़ रहा है, बता दें कि मध्यप्रदेश में रोजाना कोरोना संक्रमितों की और इससे मरने वालों की संख्या बढ़ रही है, कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मध्यप्रदेश के कई जिलों में लॉकडाउन लगाया है, इस बीच अब कांग्रेस नेता नरेंद्र सलूजा का बयान सामने आया है, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने ट्वीट कर लगाया मध्यप्रदेश सरकार पर ये गंभीर आरोप।

कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने लगाया शिव सरकार पर ये आरोप :

बताते चलें कि मध्यप्रदेश के लगभग सभी शहरों में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए कर्फ्यू लगाया गया है, इसी बीच कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने शिवराज सरकार आरोप लगाया है कि मध्यप्रदेश में विकराल होते कोरोना के संकट काल के बीच शिवराज सरकार प्रदेश के आदिवासी ज़िलों में शराब की दुकानों को खोलने के निर्देश दे रही है, कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा का कहना है कि आपदा की ऐसी गंभीर स्थिति में भी शिवराज सरकार अपने लिए अवसर तलाश रही है।

कांग्रेस नेता नरेंद्र सलूजा ने किया ट्वीट

कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने ट्वीट कर कहा- आपदा में भी अवसर...ऐसी जानकारी सामने आ रही है कि कुछ जिलों में जो आदिवासी इलाक़े है वहाँ सरकार के निर्देश पर लॉक डाउन में भी शराब की दुकानों को खोलने के निर्देश जारी किये जा रहे हैं, अधिकारियों का तर्क कि हमें तो राजस्व चाहिये? मंदिर-मस्जिद बंद रहे लेकिन मय खाने चालू रहना चाहिये।

आपको बताते चलें राज्य में "कोरोना का कहर" तमाम कोशिशों के बावजूद भी नहीं रुक रहा है प्रदेश में अब कोरोना वायरस में भयानक रूप ले चुका है। प्रदेशभर में कोने-कोने में कोरोना महामारी का हाहाकार जबरदस्‍त है, बता दें कि ये वायरस बड़ी तादाद में लोगों को अपना शिकार बना रहा है, वही इस बीच लगातार कांग्रेस MP सरकार पर हमला बोल रही है, आज भी MP कांग्रेस ने ट्वीट कर कहा- भाजपा की लापरवाही से फैला कोरोना, सब कुछ जानकर भी चुनाव के लिये आँखें बंद की, सरकार को कोरोना की इस भयावहता की पूर्व जानकारी होने के बावजूद न रेमेडेसिवर इंजेक्शन, न ऑक्सीजन और न वैक्सीनेशन के लिये कोई गंभीरता दिखाई गई।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com