इस घटना को लेकर नरेंद्र सलूजा ने नरोत्तम मिश्रा पर कसा तंज
इस घटना को लेकर नरेंद्र सलूजा ने नरोत्तम मिश्रा पर कसा तंज Priyanka Yadav-RE

MP के गृहमंत्री, फिल्मी अभिनेताओं पर बयानबाजियां छोड़ कर अपने क्षेत्र की इस घटना पर प्रकाश डालें: सलूजा

भोपाल, मध्यप्रदेश : नरोत्तम मिश्रा पर तंज कसते हुए नरेंद्र सलूजा ने कहा है कि,आपके खुद के विस क्षेत्र दतिया के जैन तीर्थ सोनागिर में डकैती की घटना घटी है, यह MP की क़ानून व्यवस्था की स्थिति है।

भोपाल, मध्यप्रदेश। एक बार फिर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने बयान देते हुए मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) पर तंज कसा है। कांग्रेस नेता नरेंद्र सलूजा (Narendra Saluja) ने कहा है कि, मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा जी, फिल्मी अभिनेताओं पर बयानबाजियां छोड़ कर अपने क्षेत्र की इस घटना पर प्रकाश डालें।

कांग्रेस नेता नरेंद्र सलूजा ने बयान देते हुए कही ये बात

मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने ट्वीट कर लिखा है कि, मध्यप्रदेश के गृह मंत्री जी, आपके खुद के विधानसभा क्षेत्र दतिया के जैन तीर्थ सोनागिर में डकैती की घटना घटी है। यह प्रदेश की क़ानून व्यवस्था की स्थिति है। उम्मीद है कि आप देश- विदेश की घटनाओं, फ़िल्मी अभिनेताओं पर बयानबाजियां छोड़ कर अपने क्षेत्र की इस घटना पर प्रकाश डालेंगे...

ये है पूरा मामला :

बता दें, दतिया (Datia) के प्रसिद्ध जैन तीर्थ सोनागिर के पहाड़ पर बने भगवान श्री चंद्रप्रभु के मंदिर में देर रात डकैतों ने धावा बोलकर बड़ी डकैती की वारदात को अंजाम दिया है। बताया जा रहा है कि, मंदिर की सुरक्षा में तैनात गार्ड के साथ डकैतों ने मारपीट की है। वहीं चंद्रप्रभु मंदिर से सोने चांदी के छत्र लूट ले गए साथ ही मंदिर में लगी दान पेटियां भी तोड़ कर ले गए हैं।

इस घटना को लेकर नरेंद्र सलूजा ने नरोत्तम मिश्रा पर कसा तंज :

इधर इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं। इस पूरी वारदात को किस तरह से किसने अंजाम दिया है, इसकी पूरी जानकारी जुटाने के लिए हर तरह से पुलिस जांच में जुटी हुई है। वहीं इसके बाद से यहां दहशत का माहौल है। इस घटना को लेकर मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा पर जमकर निशाना साधा है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co