नर्मदा जयंती : हरिद्वार और बनारस की गंगा आरती जैसा रहा सेठानी घाट का नजारा

होशंगाबाद, मध्यप्रदेश : नर्मदा जयंती महोत्सव पर मंगलवार को शहर के सेठानी घाट का नजारा हरिद्वार और बनारस की गंगा आरती जैसा रहा।
हरिद्वार और बनारस की गंगा आरती जैसा रहा सेठानी घाट का नजारा
हरिद्वार और बनारस की गंगा आरती जैसा रहा सेठानी घाट का नजाराRaj Express

होशंगाबाद, मध्यप्रदेश। नर्मदा जयंती महोत्सव पर मंगलवार को शहर के सेठानी घाट का नजारा हरिद्वार और बनारस की गंगा आरती जैसा रहा। किनारे पर नर्मदा में अनगिनत झिलमिलाते हुए दीपों की छटा देखते ही बन रही थी, लग रहा था जैसे आसमान के तारे पानी में उतर आये हैं। हर तरफ नर्मदे हर के जयकारे गुंजायमान थे। किनारों पर भव्य आतिशबाजी हुई और हजारों लोग इस अपूर्व और अप्रतिम के साक्षी बने। नर्मदा तट पर परिक्रमा वासियों को भी लोगों ने दिल खोलकर दान दिया। यहां मौजूद हर कोई भगवती रेवा की साधना और आराधना में लीन था।

शहर सहित जिले भर में मंगलवार को नर्मदा जयंती पूर्ण हर्ष और उत्साह के साथ मनाई गई। हजारों लोगों ने अलसुबह से पुण्य स्नान किया और विशेष पूजा-अर्चना कर मेकलसुता से अपनी सुख समृद्धि की कामना की। किसी ने भगवती को चुनरी समर्पित की तो किसी ने दीपदान किया। नगर के सेठानी घाट पर मेले जैसा माहौल रहा। शाम को माँ नर्मदा का अभिषेक नर्मदा पर बने जलमंच से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, उनकी पत्नि साधना सिंह, विधायक डा. सीताशरणर शर्मा, मधु हर्णें, सांसद उदय प्रताप सिंह, जितेन्द्र लिटोरिया, शिव चौबे, विधायक विजयपाल सिंह, दर्शन सिंह चौधरी, माया नारोलिया, भाजपा जिलाध्यक्ष माधव दास अग्रवाल, वरिष्ठ भाजपा नेता पीयूष शर्मा, राजेश तिवारी, पूर्व विधायक, राजेन्द्र सिंह, डा. राजेश शर्मा, गोलू तिवारी, विकास नरोलिया, प्रकाश शिवहरे, अर्पित मालवीय, मनोहर बड़ानी, मनोहर सिंह राजपूत, हंस राय, लोकेश तिवारी, रोहित गौर सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं प्रशासनिक अधिकारियों में कलेक्टर नीरज कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक डा. गुरकरन सिंह, तहसहीलदार शैलेन्द्र बड़ोनिया, एसडीओपी मंजू चौहान सहित अनेक अधिकारी मौजूद रहे। मालूम हो कि नर्मदा जयंती महोत्सव के उपलक्ष्य में मोरछली चौक स्थित श्री गणेश मां नर्मदा साई शंकर मंदिर से राजराजेश्वरी मां नर्मदा की भव्य कलश शोभायात्रा दोपहर तीन बजे से शहर के प्रमुख मार्गों से निकाली गई जो शाम को सेठानी घाट के जलमंच पर पहुंची।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान नर्मदा हर के उद्घोष से जनता का अभिवादन करते हुए कहा कि आज वर्षों का संकल्प पूरा हुआ है, अपना सपना साकार हुआ है। आज से औपचारिक रूप से होशंगाबाद का नाम नर्मदापुरम हो गया है। होशंगाबाद शहर का नहीं बल्कि जिले का नाम भी नर्मदापुरम और संभाग का नाम भी नर्मदापुरम हो गया है और यह जो कुछ हुआ है वह माँ नर्मदा के आशीर्वाद से ही हुआ है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि आज नर्मदा जयंती का यह आयोजन किसी व्यक्ति नेता के लिये नहीं है, यह पूरा आयोजन नर्मदा मैया के लिये है। बाबई का नाम भी बदलकर माखननगर हो गया है। श्री चौहान ने कहा कि मैं चौथी बार मुख्यमंत्री बना और होशंगाबाद का नाम नर्मदापुरम करने का काम पूरा किया। इसके लिये देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का धन्यावाद। श्री चौहान ने कहा कि माँ नर्मदा हमारी आस्था का केन्द्र है, मैया की पूजा में जो आनंद आता है वह अदभुत है। श्री चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश की जीडीपी है, जो धन संपदा है, वह आधी से ज्यादा माँ नर्मदा के जल से मिलती है। माँ नर्मदा के पानी का उपयोग पूरा प्रदेश कर रहा है। माँ नर्मदा पीने का पानी देती है, खेतों की सिंचाई करती है, माँ की कृपा से लोगों के भंडार भर गए।

श्री चौहान ने कहा कि पिछले साल नर्मदा जयंती से मैंने एक पेड़ प्रतिदिन लगाने का अभियान शुरू किया था और मुझे प्रतिदिन पेड़ लगाते एक वर्ष हो गया है। मैं जहां भी जाता हूं पेड़ लगाता हूं। श्री चौहान ने नर्मदापुरम वासियों से अपील की है कि कुछ भी खुशी के पल हो एक पेड़ लगा देना। बच्चों का जन्मदिन, शादी की वर्षगांठ, पुण्यतिथि घर में कोई भी खुशी का पल हो पेड़ जरूर लगायें। यदि हम एक पेड़ लग दें तो माँ नर्मदा का कर्ज उतर जायेगा। उन्होंने किसानों से अपील की की प्राकृतिक खेती जरूर करें। नर्मदा के तटों पर प्राकृतिक खेती करने से माँ नर्मदा का जल शुद्ध और स्वच्छ होगा। श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में विकास के लगातार काम किये जा रहे है, जो विकास के काम भाजपा की सरकार ने किये है, वह कांग्रेस कभी नहीं कर सकेगी।

श्री चौहान ने कहा कि अपने शहर और गांव का विकास मात्र पैसा से नहीं होता, इसके लिये जनभागीदारी जरूरी है। हम सभी की जिम्मेदारी है कि अपने गांव शहर के विकास में आगे आयें, गांवों को स्वच्छ रखें। श्री चौहान ने कहा कि जिले में नर्मदापुरम गौरव दिवस मनाया जायेगा। गौरव दिवस के अवसर पर सब मिलकर तय करेंगे कि कैसे भौतिक, सांस्कृतिक विकास किया जाये।

श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश विकास के नित नये आयाम हासिल कर रहा है। अब हमारा संकल्प नर्मदा एक्सप्रेस वे बनाने का है, जो अंमरकंटक से शुरू होगा जो गुजरात की सीमा तक जायेगा। इस एक्सप्रेस वे के दोनों और इंडस्ट्रियल टापउशिप डेपलप की जायेगीं, उद्योग लगायेंगे, टाउनशिप का विस्तार किया जायेगा।

इसके पूर्व स्वागत भाषण में विधायक डा. सीतासरन शर्मा ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान नर्मदापुरम के भौतिक विकास के लिये हमेशा प्रयत्नशील रहते हैं। मुख्यमंत्री द्वारा नर्मदांचल क्षेत्र को लगातार सौंगाते दी जा रही हैं। मुख्यमंत्री द्वारा होशंगाबाद का नाम नर्मदापुरम करके सांस्कृतिक एतिहास बदल दिया है, लोगों की आस्था और धार्मिक संस्कृति को संजोने का काम किया है। डा. शर्मा ने मंच से बस स्टेंड उन्नयन, जिला अस्पताल के नये भवन की मांग की। सांसद उदय प्रताप सिंह ने कहा कि प्रदेश में विकास के लगातार कार्य किये जा रहे हैं। संसदीय क्षेत्र की बात की जाये तो नदियों पर जितने ब्रिज बनाये गये हैं, वह कहीं नहीं बने हैं। उन्होंने होशंगाबाद जिले का नाम नर्मदापुरम किये जाने पर आभार व्यक्त किया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com