भोपाल : मां नर्मदा के प्रति जन भावनाओं का प्रकटीकरण है नर्मदापुरम
भोपाल, मध्य प्रदेश। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा नर्मदा जयंती के अवसर पर होशंगाबाद जिले का नाम नर्मदापुरम करने पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने इसे मां नर्मदा के प्रति जनभावनाओं का प्रकटीकरण बताया है। श्री शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री चौहान ने होशंगाबाद का नाम नर्मदापुरम किए जाने की घोषणा करके क्षेत्रीय जनता की सालों पुरानी मांग को पूरा कर दिया है। इसके लिए मैं नर्मदांचल क्षेत्र और समूचे प्रदेश की जनता को बधाई देता हूं, साथ ही मुख्यमंत्री को धन्यवाद देता हूं।
श्री शर्मा ने कहा कि पुण्य सलिला मां नर्मदा के तट पर स्थित इस शहर की पहचान सदियों से एक तीर्थ के रूप में रही है और यह आसपास के जिलों के करोड़ों लोगों की आस्था का केंद्र रहा है। विभिन्न पर्वों और त्योहारों पर पवित्र नर्मदा में स्नान के लिए आने वाली लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ को देखकर सहज ही इस बात का अनुमान लगाया जा सकता है। इसके अलावा यह शहर नर्मदा परिक्रमावासियों के लिए एक महत्वपूर्ण पड़ाव भी है। श्री शर्मा ने कहा कि होशंगाबाद का नाम नर्मदापुरम किए जाने से इस नर्मदानगरी को उसकी सही पहचान मिल सकेगी साथ ही मां नर्मदा के प्रति अगाध श्रद्धा रखने वाली जनता की अभिलाषा भी पूरी होगी। इसके लिए लोग बरसों से मांग करते रहे हैं। श्री शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री चौहान ने यह घोषणा करके एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि उनकी सरकार सच्चे अर्थों में जनभावनाओं का प्रतिनिधित्व करती है और जनता की आकांक्षाओं की पूर्ति करने वाली सरकार है।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।