ट्रायल के लिए मिश्रा पहुंचे पीपुल्स अस्पताल, नियमों के कारण हुए साइडलाइन

भोपाल, मध्यप्रदेश : राजधानी भोपाल में स्थित पीपुल्स अस्पताल में पहुंचकर नरोत्तम मिश्रा ने को-वैक्सीन के ट्रायल के लिए फार्म भरा, लेकिन डॉक्टरों ने उन पर ट्रायल करने से मना कर दिया।
ट्रायल के लिए मिश्रा पहुंचे पीपुल्स अस्पताल
ट्रायल के लिए मिश्रा पहुंचे पीपुल्स अस्पतालSocial Media

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश के गृह एवं जेल मंत्री नरोत्तम मिश्रा के आज कोरोना वैक्सीन के स्वैच्छिक ट्रायल के लिए राजधानी भोपाल में स्थित पीपुल्स अस्पताल पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने उन पर ट्रायल करने से मना कर दिया। सुबह ही मिश्रा ने ट्वीट कर बताया कि कोरोना वैक्सीन के ट्रायल के लिए वॉलंटियर के रूप में आज मैं खुद टीका लगवाऊंगा। इसके लिए भोपाल के पीपुल्स मेडिकल कॉलेज जा रहा हूँ।

मिश्रा ने अस्पताल पहुंचकर को-वैक्सीन के ट्रायल के लिए भरा फार्म :

बता दें कि मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पीपुल्स अस्पताल पहुंचकर कोरोना वैक्सीन के ट्रायल के लिए फार्म भरा, कोरोना वैक्सीन के ट्रायल को लेकर मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा खुद वॉलंटियर बन गए हैं, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें टीका लगाने से इनकार कर दिया। मिली जानकारी के मुताबिक डॉक्टरों ने गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा से कहा कि आपके घर में कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं, ऐसे में गाइडलाइन के अनुसार टीका नहीं लगाया जा सकता है।

मिश्रा ने ट्वीट कहा-

राजधानी भोपाल के पीपुल्स मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ.अनिल दीक्षित ने बताया कि आईसीएमआर की गाइडलाइन अनुसार मुझे वॉलंटियर के रूप में वैक्सीन नहीं लगाया जा सकता। एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया के मुताबिक वॉलंटियर के किसी निकट परिजन को कोरोना नहीं होना चाहिए। जबकि मेरी धर्मपत्नी, पुत्र कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं। आगे मिश्रा ने कहा कि- बहुत इच्छा थी कि कोरोना वैक्सीन के ट्रायल में वॉलंटियर बनूं और इसके माध्यम से समाज के लिए कुछ करूं। वैक्सीन ट्रायल के लिए आईसीएमआर के एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया में फिट नहीं बैठ सका इसकी मन में बहुत पीड़ा है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com