उपचुनाव में कांग्रेस विपक्ष का नेता तय करने के लिए लड़ रही है चुनाव: मिश्रा

भोपाल, मध्यप्रदेश : कोरोना संकट के बीच फिर सामने आया नरोत्तम मिश्रा का बयान, प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कमलनाथ पर तंज कसते हुए कही ये बड़ी बात।
मंत्री नरोत्तम मिश्रा का बयान
मंत्री नरोत्तम मिश्रा का बयानSocial Media

भोपाल, मध्यप्रदेश। MP उपचुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं वैसे-वैसे प्रदेश की राजनीतिक गलियारे में राजनेताओं के बीच आपसी बहस की खबरें तेजी से सामने आ रही हैं, बता दें कि इस बीच मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का बयान सामने आया हैं, अब दमोह से कांग्रेस विधायक राहुल सिंह लोधी ने कांग्रेस को इस्तीफा देकर भाजपा में शामिल हो गए हैं, नरोत्तम मिश्रा ने कमलनाथ कसा तंज।

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का बयान :

नरोत्तम मिश्रा ने आज आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस विधानसभा उपचुनाव सरकार बनाने के लिए नहीं, बल्कि विपक्ष का नया नेता तय करने के लिए लड़ रही है। मिश्रा ने ट्वीट के जरिए कहा कि दमोह के तत्कालीन कांग्रेस विधायक राहुल सिंह के त्यागपत्र से साफ हो गया है कि कांग्रेस अब विपक्ष में ही रहेगी। बता दें कि भाजपा में शामिल होने के बाद राहुल सिंह लोधी का बड़ा बयान सामने आया, राहुल ने कहा कि- मैंने अपनी इच्छा से इस्तीफ़ा दिया है। कांग्रेस में विचारधारा ख़त्म हो गई है।

दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़ें खबर- MLA राहुल सिंह लोधी BJP में शामिल

आगे मिश्रा ने अपने बयान में कहा कि भांडेर विस के ग्राम अकोला में भाजपा प्रत्याशी श्रीमती रक्षा सिरोनिया जी के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया। सभा में मौजूद नागरिकों से आग्रह किया कि समाज के हर वर्ग का कल्याण और विकास भाजपा सरकार में ही संभव है। इसलिए सब मिलकर उपचुनाव में भाजपा को जिताकर सरकार को मजबूत करें, वही दशहरे पर्व पर कहा- अधर्म पर धर्म और असत्य पर सत्य की विजय का प्रतीक पर्व है दशहरा। इस अवसर पर सभी को अधर्म और अहंकार से मुक्त होकर जीवन में धर्म और सत्य के मार्ग पर चलने का संकल्प लेना चाहिए। सभी प्रदेशवासियों को विजयादशमी की हार्दिक शुभकामनाएं।

बता दें कि नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के आरोप इस बात के संकेत हैं कि कांग्रेस ने चुनाव से पहले ही हार मान ली है। प्रशासनिक मशीनरी के दुरुपयोग की शिकायतें करके कांग्रेस अब हार का ठीकरा फोड़ने के लिए बहाने तलाश रही है। दमोह के तत्कालीन विधायक राहुल सिंह कल विधायक पद से त्यागपत्र देकर भाजपा में शामिल हुए हैं। राज्य में 28 सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान तीन नवंबर को होगा और 10 नवंबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co