लव जिहाद कानून व उज्जैन उपद्रव को लेकर मिश्रा का बयान चर्चा में, कही ये बात

भोपाल, मध्यप्रदेश: कोरोना संकटकाल के बीच प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने अपने बयानों को लेकर चर्चा में बने हुए हैं, अब इन मुद्दों पर दिया बयान...
भोपाल: नरोत्तम मिश्रा का बयान
भोपाल: नरोत्तम मिश्रा का बयानSyed Dabeer-RE

भोपाल, मध्य प्रदेश। कोरोना संकटकाल के बीच प्रदेश के गृहमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने अपने बयानों को लेकर चर्चा में बने हुए हैं, नरोत्तम मिश्रा ने अब इन मुद्दों पर बयान दिया है, नरोत्तम मिश्रा ने लव जिहाद मामले पर कहा कि मप्र धार्मिक स्वतंत्रता विधेयक-2020 को आज अध्यादेश के रूप में कैबिनेट ने अपनी मंजूरी दे दी है, अध्यादेश को राज्यपाल की मंजूरी मिलते ही यह कानून के रूप में प्रदेश में लागू हो जाएगा।

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा बोले-

गृहमंत्री मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि खाद्य पदार्थ और दवाओं में मिलावट पर आजीवन कारावास की सजा के प्रावधान का अध्यादेश भी ने मंजूर कर दिया है, राज्यपाल की अंतिम मंजूरी मिलते ही यह नया कानून भी प्रदेश में लागू हो जाएगा। मध्यप्रदेश कैबिनेट ने आज मप्र लोक सेवाएं प्रदाय गारंटी अध्यादेश, 2020 को मंजूरी दे दी है, अब लोक सेवा गारंटी कानून में दी गई समय‌ सीमा में यदि अधिकारी आवेदन पर निर्णय नहीं ले पाया तो अपने आप ऑनलाइन ‌अनुमति मिल जाएगी।

राजधानी भोपाल में लव जिहाद का मामला:

बता दें कि राजधानी भोपाल में धर्म छिपाकर हिंदू लड़की से शादी करने के मामले में कोलार पुलिस ने आरोपी पर धोखाधड़ी की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है, ये मामला सामने आने के एक दिन बाद गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि मामले की जांच कराई जा रही है, अगर मामला लव जिहाद का निकला तो नए कानून के तहत मामला चलाया जाएगा।

नरोत्तम मिश्रा ने किया ट्वीट

वहीं मध्यप्रदेश के उज्जैन में कानून और व्यवस्था बिगाड़ने वाले उपद्रवियों पर 26 दिसम्बर को प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की, पत्थरबाजों ने जिन घरों से पत्थर चलाए थे, प्रशासन ने ऐसे पत्थरबाजों के घरों को जमींदोज किया गया, बता दें कि दोनों के ही पत्थर फेंकते हुए वीडियो वायरल हुए थे, गौरतलब है कि वर्ष 2015 में भी मामूली से विवाद में समुदाय विशेष के लोगों ने शहर की कानून-व्यवस्था बिगाड़ दी थी।

उज्जैन में प्रशासन की बड़ी कार्रवाई पर बोले मिश्रा :

बता दें कि उज्जैन में हिन्दूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं पर हुए पथराव के बाद हुई प्रशासनिक कार्रवाई को लेकर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्र ने बयान दिया है। मिश्रा ने कहा कि जिस घर से पत्थर आएंगे, वहीं से पत्थर निकाले जाएंगे और वहीं से पत्थर निकाले भी गए हैं उज्जैन की घटना को लेकर गृहमंत्री ने कांग्रेस पर साधा निशाना, मिश्रा ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि जिस मामले में विजुअल और फुटेज मौजूद हैं, उस मामले में किस बात की जांच कर रही है।

प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने किया ट्वीट

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com