MP: मिश्रा ने बयान देते हुए कहा कोरोना से रिकवरी रेट 85 प्रतिशत पर पहुंची

भोपाल, मध्यप्रदेश। एमपी में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या में आई कमी, इस बीच नरोत्तम मिश्रा ने कहा- मप्र में संक्रमित मरीजों के स्वस्थ होने की दर बढ़कर 85 फीसदी हो गई है।
नरोत्तम मिश्रा का बयान
नरोत्तम मिश्रा का बयानRaj Express

भोपाल, मध्यप्रदेश। एमपी में कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए कई प्रयास किए जा रहे हैं, सरकार के लगातार प्रयास के कारण मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण की चेन को कम हो रही है, बता दें कि एमपी में लगातार बढ़ रहे कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या में अब कमी नजर आने लगी है, इस बीच मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का बयान सामने आया है, नरोत्तम मिश्रा ने कहा- मप्र में संक्रमित मरीजों के स्वस्थ होने की दर बढ़कर 85 फीसदी हो गई है।

बता दें कि मध्य प्रदेश में कोरोना की रिपोर्ट में 12 हजार नए केस सामने आए हैं और 13 हजार ठीक हुए हैं, मिली जानकारी के मुताबिक देश दूसरे राज्यों की तुलना में सुधार के मामलों में मध्य प्रदेश 7 नंबर पर है वही रिकवरी रेट 85 प्रतिशत हो गई है। मध्य प्रदेश में 85 हजार कोरोना के एक्टिव मरीज हैं, प्रदेश में 50 हजार प्रति दिन टेस्ट कर रहे हैं।

नरोत्तम मिश्रा ने किया ट्वीट

मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट कर कहा कि मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस की स्थिति में लगातार सुधार हो रहा है, कोरोना की पॉजिटिविटी रेट 26% से घटकर अब 19.1% और संक्रमित मरीजों के स्वस्थ होने की दर बढ़कर 85% हो गईं है।

मुख्यमंत्री से लेकर नीचे स्तर तक कोरोना योद्धा महामारी को मात देने में जुटे हैं, रोजाना 50‌ हजार‌ से अधिक टेस्ट किए जा रहे हैं। कल रिकॉर्ड 64,054 टेस्ट हुए। प्रदेश के 52 जिलों में 264 कोविड सेंटर शुरू हो चुके हैं, जिनमें 17,301 बेड व 1385 ऑक्सीजन बेड हैं।

नरोत्तम मिश्रा ने कहा-

नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कोरोना के मामले में प्रदेश में पिछले दिनों से अच्छे संकेत मिल रहे हैं। वहीं आगे प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कमलनाथ पर निशाना साधा, कहा कांग्रेस ने टीकाकरण को लेकर शुरू से लोगों में भ्रम फैलाया है, इसका विपरीत असर ग्रामीण क्षेत्रों में ज्यादा पड़ा है, अतः अब हम सबको मिलकर ग्रामीणों को टीकाकरण के लिए जागरूक और प्रेरित करना होगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com