मिश्रा ने अभिनेत्री कंगना की सुरक्षा को लेकर दिए सख्त निर्देश, कही ये बात

भोपाल, मध्यप्रदेश: फ़िल्म अभिनेत्री को बैतूल के युवक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा धमकाए जाने के मामले में मिश्रा ने एसपी से चर्चा की है, अभिनेत्री कंगना रनौत की सुरक्षा को लेकर दिए सख्त निर्देश।
अभिनेत्री कंगना की सुरक्षा को लेकर मिश्रा ने दिए सख्त निर्देश
अभिनेत्री कंगना की सुरक्षा को लेकर मिश्रा ने दिए सख्त निर्देशPriyanka Yadav-RE

भोपाल, मध्यप्रदेश। बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री कंगना रनौत सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं, साथ ही बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों पर खुलकर बोलती रहती हैं, कई बार उन्हें अपने बयानों की वजह से आलोचना या फिर विवादों का सामना करना पड़ता है, बता दें कि अभिनेत्री कंगना रनौत ने अपने एक ट्वीट में दिल्ली में आंदोलन कर रहे किसानों को आतंकवादी बताया था, जिसे लेकर बवाल।

मिली जानकारी के मुताबिक अभिनेत्री कंगना रनौत की इन दिनों मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में में धाकड़ फिल्म की शूटिंग चल रही है, बता दें कि बैतूल युवक कांग्रेस ने तहसीलदार को ज्ञापन देकर मांग की थी कि कंगना रनौत दिल्ली में आंदोलन कर रहे किसानों को लेकर दिए गए अपने बयान पर माफी मांगे वरना उन्हें बैतूल जिले में फिल्म धाकड़ की शूटिंग नहीं करनी दी जाएगी।

इस बीच आज यानि गुरुवार को मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का बयान सामने आया है, नरोत्तम मिश्रा ने बयान देते हुआ कहा कि कंगना रनौत इस प्रदेश की बहन बेटी है और उनकी सुरक्षा हमारा दायित्व है।

मिश्रा ने किया ट्वीट

मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट कर कहा कि फ़िल्म अभिनेत्री कंगना रनौत को चिचोली (बैतूल) के युवक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा धमकाए जाने के मामले में मैंने बैतूल एसपी से चर्चा की है, मप्र में कानून का राज है, बेटी कंगना रनौत को किसी से डरने की जरूरत नहीं है।

नरोत्तम मिश्रा ने एसपी (SP) को दिए सख्त निर्देश

अभिनेत्री कंगना रनौत की सुरक्षा को लेकर मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने एसपी (SP) को सख्त निर्देश दिए हैं। इस पर नरोत्तम ने एसपी से बात कर उन्हें निर्देश दिए हैं कि किसी भी तरह से कंगना रनौत की सुरक्षा सुनिश्चित होनी चाहिए और आंदोलन करने वाले ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कारवाई होनी चाहिए, वही आगे मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कमलनाथ को भी इस तरह के कांग्रेसियों को संभालने की नसीहत दी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co