मिश्रा ने राहुल के 'आई एम हैप्पी' वाले बयान पर कसा तंज, ट्वीट कर कही ये बात

भोपाल, मध्यप्रदेश। टीएमसी की जीत और भाजपा की हार के लिए राहुल गांधी ने आई एम हैप्पी लिखा, कांग्रेस नेता राहुल गांधी के आई एम हैप्पी वाले बयान पर नरोत्तम मिश्रा ने कसा तंज।
नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को घेरा
नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को घेराSyed Dabeer Hussain - RE

भोपाल, मध्यप्रदेश। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में ममता बनर्जी की पार्टी की बड़ी जीत पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बधाई दी, बता दें कि राहुल गांधी ने ट्वीट कर टीएमसी की जीत और भाजपा की हार के लिए आई एम हैप्पी लिखा, कांग्रेस नेता राहुल गांधी के आई एम हैप्पी वाले बयान पर मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कसा तंज।

दोनों पार्टियों के बीच तेजी से बयानबाजी का दौर जारी चल :

बता दें कि कांग्रेस की जीत और भाजपा की हार के बाद से ही दोनों पार्टियों के बीच तेजी से आरोप-प्रत्यारोप और बयानबाजी का दौर चल रहा है तभी से नेताओं का एक दूसरे पर हमला जारी है, वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान के बाद अब मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का बयान सामने आया है जहां उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल के दिए बयान पर तंज कसते हुए कही ये बड़ी बात।

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने किया ट्वीट

मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट कर कहा कि देश की सौ साल से भी ज्यादा पुरानी पार्टी के युवराज ने लिखा है "आई एम हैप्पी!" जानते हैं क्यों...क्योंकि बंगाल में कांग्रेस 44 से 0 पर और भाजपा 3 से 76 पर पहुंच गई। राहुल बाबा, लगता है बापू की सलाह (कांग्रेस को भंग कर देना चाहिए) को अमल में लाने की योग्यता सिर्फ आप में ही है।

बताते चलें कि इससे पहले 3 मई को पश्चिम बंगाल में चुनाव सह प्रभारी की जिम्मेदारी संभाले मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा था कि पश्चिम बंगाल में नौटंकी जीत गई, बताया कि नौटंकी की अभिप्राय चेयर से है, वहां की जनता ये नहीं समझ पाई और ममता पर मेहरबान हो गई, बंगाल में नौटंकी जीत गई राष्ट्रवादी हार गए। वहीं आगे नरोत्तम मिश्रा ने कहा था कि हड्डी जुड़ने का यह नया तरीका देखा, परिणाम आने के बाद दीदी खड़ी हो गई।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com