75वें Independence Day के अवसर पर नरोत्तम मिश्रा ने इंदौर में किया ध्वजारोहण

इंदौर, मध्यप्रदेश: नरोत्तम मिश्रा ने स्वतंत्रता दिवस पर आज सुबह इंदौर के एसएएफ परेड ग्राउंड पर ध्वजारोहण कर कलेक्टर एवं डीआईजी के साथ परेड की सलामी ली है।
नरोत्तम मिश्रा ने इंदौर में किया ध्वजारोहण
नरोत्तम मिश्रा ने इंदौर में किया ध्वजारोहणSocial Media

इंदौर, मध्यप्रदेश। आज भारत 75वां स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) मना रहा है, 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आज मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इंदौर में ध्वजारोहण किया है, गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने ट्वीट कर कहा कि 15 अगस्त भारत के गौरवशाली इतिहास का सबसे बड़ा दिन है।

नरोत्तम मिश्रा ने इंदौर में फहराया तिरंगा

मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट कर कहा कि 75वें Independence Day पर आज सुबह इंदौर के एसएएफ परेड ग्राउंड पर ध्वजारोहण कर कलेक्टर मनीष सिंह एवं डीआईजी श्री मनीष कपूरिया के साथ परेड की सलामी ली है, इस अवसर पर प्रदेशवासियों के नाम मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के संदेश का वाचन किया है।

75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नरोत्तम मिश्रा ने इंदौर में कोरोना काल में जान की परवाह किए बिना अपनी ड्यूटी निभाने के साथ विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट और मुस्तैदी से कार्य के लिए पुलिस टीमों, विभिन्न विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारी भाइयों सहित समाजसेवियों को प्रशस्ति पत्र सौंप कर सम्मानित किया है।

वही इंदौर की सेंट्रल जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहे बंदियों के रिहाई समारोह में शामिल हुआ और 28 बंदियों को 'बंदी रिहाई प्रमाण पत्र' प्रदान किया, इस दौरान बंदियों के मलखंभ खेल की प्रतिभा से भी रूबरू हुआ। इस अवसर पर भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष, आईजी, जिला जेल अधीक्षक सहित जेल विभाग के अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे। नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि मैं आशा करता हूं कि रिहा हुए सभी बंदी अब समाज कल्याण कार्यों में समय देकर नए जीवन का सृजन करेंगे।

Independence Day पर मिश्रा ने इंदौर में लगाया कनेर का पौधा :

मिली जानकारी के मुताबिक नरोत्तम मिश्रा ने IndependenceDay पर इंदौर प्रवास के दौरान राजेंद्र नगर स्थित पार्क में समाज के गणमान्य नागरिकों के साथ कनेर का पौधा लगाया, इस अवसर पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि अनेक गुणों से युक्त कनेर का पौधा औषधीय महत्व का होता है और यह विभिन्न रूप से कई रोगों के उपचार में काम आता है।

मिश्रा ने इंदौर में लगाया कनेर का पौधा
मिश्रा ने इंदौर में लगाया कनेर का पौधा Social Media

इंदौर से धार जाते समय मिश्रा कार्यकर्ताओं एवं स्थानीय लोगों से मिले:

मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा इंदौर से धार जाते समय विभिन्न स्थानों पर पार्टी के सम्माननीय कार्यकर्ताओं एवं स्थानीय लोगों से मिले, गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि स्नेह और आत्मीय स्वागत के लिए हृदय की गहराइयों से आभार व्यक्त करता हूं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co